Rakshabandhan 2024: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rakshabandhan 2024

Rakshabandhan 2024: आज 19 अगस्त को पूरा भारतवर्ष रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर जहां एक तरफ सभी भाई-बहनों में उल्लास है तो वहीं दूसरी ओर से हमारे देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनेताओं ने भी देश की जनता को इस प्यारभरे त्योहार की शुभकामनाएं दीं हैं। आइये जानते है किन किन नेताओं ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है।

Read more: तीन दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे मलयेशियाई PM Anwar Ibrahim, बहु-क्षेत्रीय सहयोग को मिलेगा नया आयाम

राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर ट्वीट किया कि भाई-बहन के अपार प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पवित्र त्योहार आप सभी के रिश्तों में एक नई मिठास लाए और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया- समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।

Read more: Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर स्वदेशी राखियों का जलवा, बाजार में 12 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

राहुल गांधी ने साझा की प्रियंका के साथ तस्वीर

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक तस्वीर साझा की है। राहुल गांधी ने लिखा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।

वहीं प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, साथ के किस्से-कहानियां व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है। भाई-बहन जीवन के संघर्ष के साथी होते हैं। स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी होते है। आप सभी को रक्षाबंधनकी हार्दिक शुभकामनाएं।

Read more: Kolkata Rape Case: अवैध मानव अंग तस्करी का पर्दाफाश रोकने की चुकानी पड़ी कीमत, CBI जांच में हुए और भी सनसनीखेज खुलासे

उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

इसी क्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि भाइयों और बहनों के बीच पवित्र बंधन का उत्सव यह एक ऐसा अवसर भी है जो एक-दूसरे का समर्थन करने और उसे संजोने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर आइए हम महिलाओं की गरिमा और उनके सम्मान को बनाए रखने, एक योग्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हों जहां वे आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमता का पूरी तरह से एहसास कर सकें।

Read more: ममता बनर्जी की सरकार पर ABVP का हल्ला बोल; Lucknow University के सामने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि भाई-बहन के अटूट स्नेह व विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी पावन संस्कृति का यह उत्सव सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य व समृद्धि से परिपूर्ण रखे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट स्नेह एवं अनमोल रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर परस्पर बंधुत्व और मेलजोल को बढ़ावा देने वाला ये अनोखा त्योहार भारतीय समाज में महिलाओं की बराबरी पर महत्व देता है। हमारी आशा है कि रक्षाबंधन का यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में प्रेम, सौहार्द, एकजुटता और आपसी सद्भावना के रिश्तों को मज़बूत करेगा।

Read more: Bulandshahr में दर्दनाक सड़क हादसा! रक्षाबंधन पर घर लौट रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 10 की मौत

यूपी सीएम ने दी बधाई

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की शुबकामनाएं दी। भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, महापर्व रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य लाए, समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना और अधिक सशक्त हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।

Read more: Kolkata Rape Case बाद जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप, दरिंदों ने पूरी रात मासूम के बदन को नोचा

बिहार ने दी बधाई सीएम

सिर्फ इतना ही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ एक्स पर लिखा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्योहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की सभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े, यही कुदरत से कामना करता हूँ।

Read more: Rajasthan News: गुरुग्राम के बाद अब Jaipur के दो अस्पतालों में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Share This Article
Exit mobile version