Raksha Bandhan 2023: बाजारों में सजने लगी राखी की दुकानें, पीएम मोदी वाली राखियो की बढ़ी मांग

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023: लखनऊ में इस बार चाइनीज राखियां बाजार से लगभग नदारद है। इस बार राखी पर देसी उत्पादों की मांग बढ़ गई है। शहर की दुकानों पर रक्षाबंधन से पहले रौनक बढ़ गई है। बाजारों में राखी को लेकर दुकाने सजने लगी है। लखनऊ शहर के अंदर कई जगहों पर राखी की बडी- बडी दुकाने सजाने मे लगे है। दुकान दार इस साल राखी विक्री को लेकर काफी उस्साहित दिख रहे है।

राखी पर्व के लिए रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से लखनऊ शहर का बाजार सज गया है। पिछले साल संक्रमण में कमी आने के बावजूद व्यवसाय में मंदी के कारण दुकानों की संख्या काफी कम थी। इस बार दुकानें इस तरह की 250 से अधिक दुकानें लगी है। शहर में राखी के प्रमुख बाजार चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर, पारा , बुद्देश्वर, इंदिरा नगर , चारबाग, बादशाह नगर , लेखराज मार्केट, दुबग्गा , आलमबाग , तेलीबाग , कृष्णा नगर आदि स्थानों पर राखी की करीब 200 से अधिक दुकानें लगी है।

भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार


रक्षाबंधन त्योहार पूरे देश में बड़ी हर्षो- उल्लास के साथ मनाया जाता है। राखी का त्योहार भाई- बहन के पवित्र रिश्तो का एक बंधन सूत्र है। आज के दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इसके एवज में बहन अपने भाई से सारी उम्र रक्षा करने का वचन लेती है। इस साल रक्षाबंधन त्योहार 30 व 31 अगस्त को पड़ रहा है।
ऐसे में त्योहारी खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह नजर आया है। त्योहार के लिए जगह-जगह राखियों की दुकानें सज गई हैं। इस बार विशेष यह है कि लोगों के बीच देवी-देवताओं और ट्रैडीशनल राखियों की मांग अधिक है। राखियों का बाजार नगर के हृदय स्थल बड़ा बाजार में सज चुका है।

दुकानदारों ने बताया इन राखियों की बढ़ी मांग

गणेश मूर्ति, स्वास्तिक, ओम, त्रिशूल, डमरू, महाकाल वाली राखियां ज्यादा बिक रही हैं। इसके साथ ही रंग-बिरंगे रक्षा सूत्र भी अधिक लोग मांग रहे हैं। लेकिन इस बार चाइनीज राखियों को कोई नहीं खरीद रहा। इसलिए उन राखियों को डिस्प्ले से भी हटा दिया है।
बच्चे कार्टून वाली राखियां मांगते हैं। महंगाई का असर राखियों पर भी नजर आ रहा है। इस बार करीब 30 फीसदी तक राखियों की महंगाई बढ़ गई है। इस बार कपल राखी, भैया-भाभी, रुद्राक्ष की राखी, चूड़ा राखी जैसी नई राखी आई हैं, जिन्हें ग्राहक पसंद कर रहे हैं। हालांकि इनकी कीमत सामान्य राखियों से कुछ ज्यादा है।

read more: Lucknow crime update: देवरानी ने उठाया खौफनाक कदम, जेठानी और बच्चों पर डाला खौलता हुआ पानी, जानिए वजह

बाजार मे हर तरह की राखी

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजारों में राखी की दुकाने सज गई है। दुकानदार ने बताया कि राखी की कई तरह वेराइटी बाजार में मंगायी गई है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां आकर्षक का केन्द्र है। इन राखियों में स्पाइडर मैन, टॉम एंड जेरी, बेन टेन, छोटा भीम , एवेंजर, हनुमान, बाल गणेश, और डोरेमॉन वाली डिजाइनर राखियां 30 रुपए से लेकर 80 रुपए तक बाजार में बिक रही है। इसके साथ ही बड़े लोगों के लिए फैंसी राखी रोड़ी चावल राखी, स्टोन और धागा राखी है। बता दें कि बाजार में राखी 5 रुपए से लेकर 150 रुपए तक बिक रही है।

पीएम मोदी वाली राखी बाजार में मचा रही धूम

इस रक्षा बंधन पर बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली राखी जमकर धूम मचा रही है। हर उम्र के लोगों के बीच ये राखी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर में मोदी, योगी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं की राखियां भी बाजारों में बिक रही हैं। कार्टून कैरेक्टर में ये राखियां मौजूद है। मोदी वाली राखियां ऑनलाइन भी खूब बिक रही है। ये राखियां लोग ऑनलाइन ही ज्यादा खरीद रहे है।

भाई को बांधें 3 तरह की राखी

चांदी की राखी

इस रक्षाबंधन पर एक बहन अपने भाई को चांदी की राखी बांध सकती हैं या चांदी का ब्रेसलेट पहना सकती है। चांदी चंद्रमा का प्रतीक होता है। यह मन का कारक है। चांदी की राखी पहनने से आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा। चंद्रमा कमजोर है तो वह मजबूत होगा। चंद्रमा के प्रबल होने से मन स्थिर रहेगा। इससे जीवन में सुख और समृद्धि आएगी।

रुद्राक्ष वाली राखी

रक्षाबंधन के अवसर पर एक बहन अपने भाई को रुद्राक्ष वाली राखी बांध सकती है। रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना जाता है। बताया जाता है कि शिव जी के आंसुओं से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई थी। रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के रोग और दोष दूर होते है। रुद्राक्ष वाली राखी पहनने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है। रुद्राक्ष भी कई प्रकार के होते है। रुद्राक्ष एक मुखी, दो मुखी, पांच मुखी आदि होते है। सभी रुद्राक्षों के अपने अलग-अलग महत्व होते है। आपको जैसा रुद्राक्ष सूट करे, वैसे रुद्राक्ष की राखी पहने। लेकिन यह ध्यान रखें ​​कि रुद्राक्ष असली हो। रुद्राक्ष वाली राखी आप पूरे साल पहन सकते है।

लाल या पीले रंग वाली राखी- देवी

देवताओं के धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाल और पीला रंग शुभता का प्रतीक होता है। लाल रंग की राखी पहनने से सूर्य और पीले रंग वाली राखी पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। लाल-पीले रंग वाली राखी पहनने से आपके ये दोनों ग्रह मजबूत होंगे और इसे आप पूरे वर्ष भर पहने रह सकते है।
सूर्य के मजबूत होने से कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है। इसके साथ ही पद और प्रतिष्ठा बढ़ती है। जबकि गुरु के मजबूत होने से मांगलिक कार्यों का योग बनता है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। धार्मिक ग​तिविधियों में मन लगता है।

चाइनीज राखी बाजार नही आयी नजर

इस बार रक्षाबंधन में बाजारों में चाइनीज राखियां लगभग नदारद है। इससे पहले बाजारों में चाइनीज राखियों खूब देखने को मिलती थी। राखी ही नही हर त्योहार में बाजार में चाइनीज आइटम खूब बिकता था। गौरतलब है कि पहले चाइनीज सामानों से बाजार अटा रहता था। चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव के स्थिति को देखते हुए लोगों का रूझान भी चीन के चाइनीज उत्पादों के स्वदेशी वस्तुओं की ओर बढ़ा है। व्यवसायियों के मुताबिक, राखी का बड़ा थोक बाजार कोलकाता और दिल्ली है। इसके अलावा कटनी से भी राखी की खरीदारी होती है। बताया जा रहा है कि चीनी समानों से मोह भंग होने के साथ ही अब होली और राखी के लिए सिर्फ देसी उत्पाद की मांग बढ़ गई है।

Share This Article
Exit mobile version