किसानों के आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत,26-27 फरवरी तक सभी काम निपटा ले किसान….

Mona Jha
By Mona Jha

Farmers Protest:किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को देश भर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए हर जनपद के जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।अगर बात पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की करें तो किसानों के आज के इस प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन ने भी अपना समर्थन दे रखा था। जिसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद में भी ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए सैकड़ो किसान कचहरी परिसर में पहुंचे थे जहां एसएसपी कार्यालय में ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खड़ा करने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ किसानों की जमकर धक्कामुक्की भी हुई जिसके बाद जबरन किसान कचहरी परिसर से होते हुए जिला कलेक्टर पर पहुंचे थे।

Read more : इस दिन से शुरू होगी UP बोर्ड की परीक्षा, 72 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

टिकैत ने संबोधित करते हुए कहा कि

जहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे इन सैकड़ो किसानों को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संबोधित करते हुए कहा कि 26, 27 फरवरी को सभी किसान अपना काम निपटा कर अपने ट्रैक्टरों को हाईवे पर दिल्ली की ओर मुंह करके खड़ा करें जिसके चलते हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टरों की यह श्रृंखला एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी।

तो वहीं किसानों के इस धरना प्रदर्शन के दौरान बुढ़ाना तहसील क्षेत्र स्थित गांव जैतपुर गढ़ी निवासी बुजुर्ग किसान बृजपाल ने पीएनबी बैक पर शोषण का आरोप लगाते हुए खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन गामिनियत ये रही कि वक्त रहते लोगो ने आग को बुझा दिया जिसके चलते बुजुर्ग किसान को कोई चोट नही आई।

Read more : इस दिन से शुरू होगी UP बोर्ड की परीक्षा, 72 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई

बरहाल इस घटना के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई।जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा बुजुर्ग किसान को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि सबसे बड़ी मांग तो यही है एवं यह सरकार की जिम्मेदारी है कि किसान की साथ में सम्मान के साथ बात करें और बात फिर संयुक्त किसान मोर्चे की है जिसमें हरियाणा व पंजाब के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर हैं तो वहां पर आज सुबह पानी की बौछार इस तरह से हो रही है तो यह एक बड़ा निंदनीय कार्य सरकार का है और यह समझौता करें वही जो उनकी जायज मांग है उस पर ध्यान दें साथ ही हम किसानों से भी यही बात कहते हैं।

Read more : Congress का इनकम टैक्स पर बड़ा आरोप,खातों से 65 करोड़ रुपये निकालने का लगाया आरोप

यही निर्णय है जिसमें एडीएम साहब को ज्ञापन दिया

थोड़ी बहुत अपनी भी बात उल्टी हटाओ और बातचीत का कोई ऐसा रास्ता रखो नहीं तो यह आग पूरे देश में जल जाएगी जिससे बड़ा नुकसान हो जाएगा और हम सब एक हैं किस किसी भी जाति या किसी भी मजहब का हो यह किसी भी फसलों का हो पूरे भारत का किसान एक है और अब एक हुए बिना बात भी नहीं बनेगी, अब तो यही निर्णय है जिसमें एडीएम साहब को ज्ञापन दिया है , एवं 26-27 तारीख कों हरिद्वार से दिल्ली तक सब ट्रैक्टर सड़कों पर रहेंगे और जब कभी जाने का आह्वान होगा तो चले भी जाएंगे पर 26 व 27 में तो 2 दिन रहेंगे, हम तो यही बात कहते हैं कि बात होनी चाहिए एवं वार्ता सफल हो और सब सुख-चैन से रहे तो हम सरकार से भी यही बात कर रहे हैं कि उन्हें बात करनी चाहिए।

Read more : NEET-JEE के एग्जाम के लिए न हो परेशान Bihar बोर्ड ने फ्री कोचिंग के लिए मांगे आवेदन

धरना-प्रदर्शन व हल्ला-बोल नहीं चल रहा है

हां उसकी सुनवाई नहीं हो रही है एवं एक जैतपुर गढी गांव है तो यह वहां का है और इन्होंने हमें भी पहले बता रखा है जिसमें हमने भी प्रशासनिक अधिकारियों को कहा है कि उनकी सुनो लेकिन आज उसने इस तरह से गलत किया है और इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था, नहीं एक बात तो बताइए कहीं ना कहीं उनकी कुछ मजबूरी होगी जो इस तरह का कदम उठा रहे हैं लेकिन हम तो यह कहते हैं कि इस तरह का कदम न उठाए क्योंकि जान बहुत कीमती है एवं संघर्ष है लड़ रहे हैं पर अपनी जान तो ना खोये तो यह गलत है, नहीं एक बात तो बताइए तनाव में ही तो बात हो रही है एवं तनाव में ही इस तरह की नौबत आ रही है और आज पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई भी जिला नहीं है जिस जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन व हल्ला-बोल नहीं चल रहा है और खैर सब शांति के तरीके से सफल कर रहे हैं तो इन लोगों का धन्यवाद है।

Read more :“2030 तक द्विपक्षीय व्यापार होगा दोगुना’, ग्रीक पीएम के साथ संयुक्त वार्ता में बोले PM मोदी

हम शासन व प्रशासन के साथ में मुकाबला नहीं करेंगे

किसान क्या टकराव कर सकता है एवं हम शासन व प्रशासन के साथ में मुकाबला नहीं करेंगे हम तो शांति के तरीके से अपना आंदोलन कर सकते हैं और यह लोगों की भूल है कि हम सरकार की साथ में मुकाबला करें तो नहीं सरकार के साथ में शांति के तरीके से ही बात होगी और वही सफल है, नहीं एक बात बताइए हमारे पास ट्रैक्टर है एवं हम दिल्ली नहीं जाएंगे हमारे पास टाइम नहीं है वही कोई आपात स्थिति होगी तो हम जाने के लिए तैयार हैं पर वह सब ट्रैक्टर 26 व 27 तारीख में सब ट्रैक्टरों के दिल्ली की तरफ को मुंह रहेंगे और कोई जगह खाली नहीं रहेगी सब सड़कों पर रहेंगे।

यह तो जब आदेश आएगा तब होगा उसमें मीटिंग होगी व सब की बातचीत होगी और हम इसका अकेले निर्णय नहीं लेंगे, नहीं उन्होंने भूल की है इस तरह की बात करनी नहीं चाहिए एवं हम यहां पर बैठे हैं और किसी ने इस तरह का साहस किया तो बात गलत है खैर लोग कह रहे थे कि हम कप्तान साहब के ऑफिस में ही बैठेंगे तो वह बातचीत हो गई है और वह उन्होंने शायद वापस ले लिया है तो इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।

Read more : मशहूर मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह की आत्महत्या से जुड़ा इस क्रिकेटर का नाम!

Share This Article
Exit mobile version