समाजवादी पार्टी के Rajya Sabha उम्मीदवारों ने Akhilesh की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी यूपी से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन का नाम तय कर दिया है. इस बात की जानकारी सपा के पूर्व प्रवक्ता राजेंन्द्र चौधरी ने दी है. बता दे कि सपा के इन सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर लिया है.

Read more: गुजरातियों के खिलाफ विवादित बयान पर Tejashwi Yadav को राहत,SC ने रद्द किया मानहानि का मामला

सपा ने नहीं बनाया मुस्लिम उम्मीदवार

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरे चुनाव में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. समाजवादी पार्टी ने भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार के नाम नहीं दिए है. तो ऐसा में सबसे बड़ा सवाल अब ये उठता है कि आखिर अखिलेश यादव की पार्टी ने मुसलमानों को मौका क्यों नहीं दे रही है? हालांकि अभी ये भी खबर सामने आ रही है कि पार्टी आखिरी समय तक किसी मुस्लिम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है.

सोमवार को हुई बैठक

आपको बता दे कि यूपी से 10 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है. नामांकन दाखिल करने के लिए आखिरी तारीख 15 फरवरी है. इसके लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे भी उसी दिन सामने आएंगे. समाजवादी पार्टी लखनऊ के मुख्यालय पर बीते दिन हुई बैठक में आज घोषित किए 3 नामों पर चर्चा हुई. उसके बाद पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से अंतिम फैसला लेने के लिए अखिलेश यादव को अधिकृत किया था.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन, जया बच्चन एवं आलोक रंजन ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

read more: गठबंधन में साथी ही Congress के लिए बने परेशानी की वजह,AAP ने Delhi में केवल 1 सीट देने का लिया फैसला

Share This Article
Exit mobile version