विवाद के बाद हटाई गई राजू दास की सुरक्षा,हार की समीक्षा बैठक में DM के साथ हुई तीखी बहस

Mona Jha
By Mona Jha

Raju Das News :लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर अयोध्या सुर्खियों में आ गया है.अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास आए दिन किसी न किसी विवादों के कारण चर्चा में बने रहते हैं.इस बार राजू दास अयोध्या के डीएम नितीश कुमार के साथ हॉट-टॉक के कारण चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल,अयोध्या में बीजेपी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों के अलावा, डीएम,एसपी और महंत राजू दास भी मौजूद थे।समीक्षा बैठक में राजू दास ने हार के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया तो डीएम गुस्से में आ गए देखते ही देखते डीएम और राजू दास के बीच तीखी बहस शुरु हो गई और माहौल गरम हो गया।

Read more:10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना… देश में लागू हुआ नया पेपर लीक कानून,जानें प्रावधान

अयोध्या में हार पर BJP की समीक्षा

आपको बता दें कि,राजू दास और डीएम के बीच बहस कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में होती रही.लोकसभा चुनाव में अयोध्या में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है जहां से सपा की ओर से चुनाव मैदान में उतरे अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के पूर्व सांसद लल्लू सिंह को हरा दिया था.

बीजेपी को यूपी में चुनाव नतीजों से बड़ा झटका लगा जहां अयोध्या में उसे हार से सबसे बड़ा झटका लगा.अयोध्या में मिली हार को लेकर बीजेपी ने बीते दिन एक समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें हार के कारणों को जानने की कोशिश की गई इसी दौरान महंत राजू दास और डीएम नितीश कुमार के बीच तीखी बहस होनी शुरु हो गई।

Read more:Paper leak के बाद योगी सरकार की सख्ती,जारी किए नए आदेश

बैठक में डीएम और महंत के बीच हुई तीखी बहस

विवाद के बाद महंत राजू दास की सुरक्षा में तैनात गनर को हटा दिया गया है जो चर्चा का विषय बन गया है.गनर हटाए जाने के बाद राजू दास ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.हत्या की आशंका जताते हुए राजू दास ने कहा आए दिन मुझे सोशल मीडिया पर तमाम तरह की धमकियां मिलती रहती हैं इसके बावजूद अधिकारियों ने मेरी सुरक्षा हटा ली है जिसका सीधा अर्थ है ये मेरी हत्या की साजिश है और चुनाव में हार के बाद देशभर में हिंदुत्व को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।

डीएम का कहना है कि,राजू दास के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और रही बात अगर उनकी सुरक्षा को हटाए जाने की तो उनके ऊपर 2013,2017 और 2023 में 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए उनकी सुरक्षा 10 दिन पहले ही हटा ली गई थी।

Read more:10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना… देश में लागू हुआ नया पेपर लीक कानून,जानें प्रावधान

“DM ने मेरा नहीं संत समाज का अपमान किया”

वहीं महंत राजू दास का कहना है कि,वो पीएम मोदी के सिपाही हैं लोगों को बुरा लगता है….वो योगी जी के लिए काम करते हैं तो लोगों को बुरा लगता है.उन्होंने कहा अगर अयोध्या की पीड़ा हम अधिकारी से कहें तो वे बुरा मान जाएं ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता है…..अधिकारी शिकायत करने की बात को बुरा मान गए और मेरा गनर हटा दिया….हम जनता की आवाज हैं, ये आवाज बंद नहीं होगी डीएम ने मेरा नहीं संत समाज का अपमान किया है।

Share This Article
Exit mobile version