Rajkot Gaming Zone Incident:देश में शनिवार रात सबसे भयानक हादसा गुजरात के राजकोट में हुआ था,जहां पर गेम जोन में भीषण आग लगने के वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि गुजरात के राजकोट में गेमजोन के मालिकों में से एक प्रकाश हिरन की भी आग में जलकर मौत हो गई।
आग लगने के समय के सीसीटीवी फुटेज में हिरन को घटनास्थल पर देखा गया, जिससे घटना के दौरान मौके पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई, उसकी कार आग लगने वाली जगह पर पाई गई।
Reda more : Election 2024: आरक्षण पर फिर छिड़ा बवाल, आखिर कौन मार रहा किसका हक ?
मालिक भी आग में जल गया था जिंदा
सूत्रों के मुताबिक गेम जोन में मिले हुए अवशेष से लिए हुए DNA का सैंपल प्रकाश की माता के DNA के साथ मैच हुआ है। वहीं प्रकाश इस गेम जोन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट का हिस्सेदार था। आग लगने के समय प्रकाश हिरन सीसीटीवी में भी कैद हुआ था। प्रकाश हिरन के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में याचिका दी थी। प्रकाश हिरन को आग लगने के समय सीसीटीवी में देखा गया था। आग की घटना के बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं था। सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ थे। प्रकाश की कार भी घटना स्थल पर मिली थी।
Reda more : आज का राशिफल: 29 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 29-05-2024
DNA टेस्ट से हुआ खुलासा
इतनी ही नहीं प्रकाश के भाई की अपील पर परिवार में से DNA लिया गया। मिले हुए मृतदेह के अवशेषों में से कोई प्रकाश का भी है कि नहीं इसकी भी DNA जांच की गई। तब जाकर एक अवशेष का डीएनए प्रकाश की मां के सैंपल से मैच हो गया। इससे पुष्टि हुई है कि प्रकाश हिरण की जलकर मौत हो गई थी।
Reda more : ‘हम देश की अर्थव्यवस्था को जम्ट स्टार्ट करने जा रहे..’Rahul Gandhi ने बांसगांव से भरी हुंकार
मुख्य आरोपी ठक्कर पुलिस हिरासत में
वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी ठक्कर घटना के बाद से फरार था और उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह राजस्थान में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को दो सप्ताह की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Reda more : बलिया में बढ़ी सपा की मुश्किलें! नारद राय आखिर क्यों हुए नाराज?
मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान
सरकार की तरफ से मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया । मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट में हुए इस हादसे पर दुख जताया और हताहतों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उनकी संवेदना है। ये सुश्चित करना बेहद जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो।