Rajkot Bomb Threat: देश में इन दिनों बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुजरात के राजकोट (Rajkot) में स्थित 10 नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन होटलों में 5-स्टार होटल इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, और होटल ग्रैंड रीजेंसी जैसे प्रतिष्ठित होटल शामिल हैं. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शहर की पुलिस तुरंत हरकत में आई और इसकी जांच शुरू कर दी गई. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है.
Read More: IND vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट में 113 रनों की करारी हार, घरेलू जीत का सिलसिला टूटा
धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
बताते चले कि धमकी भरे मेल में लिखा था, “कुछ ही देर में बम फट जाएंगे.” इस संदेश के बाद पुलिस, बम स्क्वाड, और डॉग स्क्वाड ने तुरंत होटलों में गहन जांच शुरू कर दी. न केवल होटलों के कमरों में, बल्कि पार्किंग में खड़े वाहनों की भी बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर आर जी बरोट ने बताया कि क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिलते ही सभी संबंधित टीमें अलर्ट हो गईं और होटलों में चेकिंग चल रही है. उनका कहना है कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे भी निशाने पर
हाल के समय में रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, अस्पताल, और स्कूल जैसी सार्वजनिक जगहों पर बम होने की धमकियों में तेजी आई है. राजकोट के होटलों में बम की धमकी के इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर अलर्ट कर दिया है.
विमानों में लगातार धमकी
पिछले कुछ दिनों में लगातार किसी न किसी विमान को बम की धमकी मिल रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. बीते 11 दिनों में भारत में 250 से अधिक उड़ानों को धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आए हैं.
इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मेटा और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसी सोशल मीडिया कंपनियों से जांच में सहयोग की मांग की है, ताकि इन धमकियों की वास्तविकता और स्रोत का पता लगाया जा सके. राजकोट (Rajkot) में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी और देशभर में अन्य बम धमकी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अधिक सतर्क हो गई हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
Read More: Burger King मर्डर केस की मुख्य आरोपी ‘लेडी डॉन’ अनु धनखड़ गिरफ्तार, महीनों से चल रही फरार