Rajesh Williams Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. फिल्म डायरेक्टर रोनो मुखर्जी और मुकुल देव के बाद अब एक और सितारे ने दुलिया को अलनिदा कह दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि राजेश विलियम्स है जो कि पेशे से एक्टर और बिजनेसमैन थे. इसके साथ ही उन्होंने बहुत सी तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
Read more: Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव की भूल चुक माफ ने 5 दिनों में कमाए कितने करोड़? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार…

बताते चले कि, राजेश विलियम्स की मौत की पुष्टि उनके नेफ्यू ने की है. मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर को ब्लेड प्रेशर की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.बता दें कि एक्टर के एक बेटी दिव्या और बेटा दीपक है. उनकी पत्नी oan Sylvia Vanathirayar की साल 2012 में ही मौत हो गई थी. जिसके दो साल बाद ही राजेश ने साल 2014 में फिल्मी करियर शुरू किया था।
राधिका सरथकुमार ने दी श्रद्धांजलि
राजेश की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। राधिका ने एक्स पर लिखा, ‘इस खबर से बेहद आहत हूं और अचानक आई ये खबर काफी ज्यादा शॉकिंग है.
रजनीकांत ने करीबी दोस्त के निधन पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर ने लिखा- ‘मैं अपने करीबी दोस्त, एक्टर राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर से स्तब्ध हूं. इससे बहुत मानसिक पीड़ा हुई.वो एक अद्भुत व्यक्ति थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’
100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम.

आपको बता दे कि, 75 वर्ष के राजेश विलियम्स की मौत ने सभी निराश कर दिया है. बता दें कि इन्होंने बहुत सी तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा ये फिल्मों में आने से पहले बतौर स्कूल टीचर भी काम कर चुके हैं. ये साल 1972 से 1979 तक का वक्त था. जिसके बाद Aval Oru Thodar Kathai फिल्म से छोटे का रोल करके फिल्मों में डेब्यू किया. इन्होने बतौर लीड एक्टर 1979 में Kanni Paruvathile फिल्म में काम किया.
Read more: Thudaram OTT Release: मोहनलाल की ‘थुडारम’ ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, Jio Hotstar पर होगी स्ट्रीम
टीवी शोज में भी कर चुके हैं काम
बताते चलें कि ये फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. जिसमें Micro Thodargal-Azhukku Vetti और Karthigai Deepam शामिल हैं. ये आखिरी बार विजय सेतुपति और कैटरीना की फिल्म के तमिल वर्जन दिखे थे. फिल्मों के अलावा राजेश का रियल स्टेट का बिजनेस चेन्नई में फैला हुआ था.