राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस कस्टडी में हत्या, हमलावर फरार

कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस कस्टडी में हत्या

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • राजस्थान: गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर मारी गोली
  • कोर्ट ले जाते समय गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मार कर हत्या, जवानों पर मिर्च फेंक बदमाश फरार

राजस्थानः भरतपुर के कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की आज बदमाशों ने टोल प्लाजा पर पुलिस कस्टडी मे दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस कुलदीप जघीना को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी। तभी कुछ बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसकी हत्या कर दी। गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने कई राउन्ड की फायरिंगः

आज बुध्दवार को जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास कुलदीप जघीना की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पुलिस कुलदीप जघीना को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट पेशी के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की आंखों मे मिर्च झोंक दिया। पुलिस के आंखों मे मिर्च पाउडर पड़ने से घायल हो गए। इसके साथ ही इल हमले में उसका साथी विजयपाल भी घायल हो गया बदमाशो ने कुलदीप जघीरा पर लगभग 15 राउंड की फायरिंग किया।

Read more: खनन माफिया के हौसले बुलंद, एसडीएम के आदेश की उडा रहे धज्जियाँ

बीजेपी नेता की हत्या के मामले मे बंद था कुलदीप जघीराः

बता दें कि भरतपुर के बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना (48) भरतपुर के प्रापर्ट्री डीलर थे। जिनके ऊपर करीब 15 मुकदमें दर्ज थे। पिछले साल 4 सिंतबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। हत्या के दौरान बदमाश 2 बाइक और 2 कारों से सवार होकर आया थे। जिसके बाद इस मामले में कुलदीप जघीरा और उसके साथी विजयपाल के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था। जिसके बाद से कुलदीप जघीरा जयपुर की सेंट्रल बैंक की जेल में बंद था। वहीं पुलिस का मानना है कि हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई है।

संजीव जीवा की कोर्ट परिसर मे हुई हत्याः

उत्तर प्रदेश में 7 जून को मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ की अदालत में बदमाशों ने दिन दिहाडे गोली मार कर हत्या कर दी थी। बदमाश वकील की पोशाक पहन कर आये थे। हमलावारों ने जीवा पर कई राउंड फायरिंग किया। गोली लगने से जीवा कोर्ट परिसर में ही दम तोड़ दिया था। संजीव जीवा की हत्या के बाद से योगी सरकार और पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल खडें हो रहे थे। बता दें संजीव जीवा जब बाराबंकी की जेल में था तो मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जाता था। वह पेशी कै दौरान बुलेट प्रूफ जाकेट नही निकालता था।

टिल्लू ताजपुरिया की जेल के अन्दर हत्याः

बता दें दिल्ली के सेंट्रल जेल मे गैंगस्टर टिल्लू को गोगी गैंग के गुर्गों ने हाई सिक्योरिटी सेल के बींच चाकू से ताबड़तोड़ वार मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई थी। घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। जिसके बाद से जेल प्रशासन ने 99 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।

Share This Article
Exit mobile version