Rajasthan की भजन लाल सरकार ने खोला खजाना,वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में किया बड़ा ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की नवगठित भजनलाल सरकार की ओर से वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राज्य विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया है.वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के लोगों के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं की हैं.राजस्थान में 22 साल बाद ये पहला ऐसा मौका है जब राज्य का बजट कोई वित्त मंत्री पेश कर रहा है इससे पहले तक मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आ रहे थे।वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए खास व्यवस्था की है।

read more: Google यूजर्स को फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाने के लिए नए प्रयासों में जुटा

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने किया बजट का ऐलान

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट का ऐलान करते हुए बताया कि,कक्षा 1 से 8वीं तक के आर्थिक रुप से कमजोर सभी छात्र-छात्राओं को और 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को एक हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे.इसका लाभ राजस्थान के करीब 70 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा.इसके अलावा किसी गरीब परिवार में बालिका के पैदा होने पर राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा,इसके लिए सरकार लाडो योजना की शुरूआत करेगी.साथ ही लखपति दीदी योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय एक लाख रुपए वार्षिक से अधिक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।

read more: सांसदों की विदाई पर राज्यसभा में PM Modi ने पूर्व पीएम Manmohan Singh की जमकर तारीफ की

वंचित वर्गों तक पहुंचाई जाएगी शिक्षा-वित्त मंत्री

दीया कुमारी ने बजट में ऐलान किया है कि,प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 5 लाख घरों मे सोलर पैनल लगेगा जिससे लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी.जयपुर,जोधपुर,कोटा जिलों में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जयपुर मेट्रो का विस्तार किया जाएगा इसके लिए डीपीआर तैयार होगी.नल-जल योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.इसके अलावा वंचित वर्गों तक शिक्षा पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

‘जयपुर के करीब विकसित होगी हाईटेक सिटी’

बजट में खेतीहर श्रमिकों के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा ,आगामी वर्षों में 70 हजार पदों पर भर्तियां किए जाने का ऐलान ,जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित की जाएगी जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाएंगी,राजस्थान में किसान क्रेडिट कार्ड की तरह गोपाल क्रेडिट कार्ड की घोषणा की है इसका फायदा 5 लाख लोगों को मिलेगा,मिशन ओलंपिक के तहत प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को किट उपलब्ध कराने का ऐलान,लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरूआत का ऐलान,आयुष कार्यक्रम के संचालन के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,विश्वकर्मा पेंशन योजना की घोषणा की गई है,जिला मुख्यालयों पर दिव्यांगों के लिए पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाएंगे इसके अलावा कर्मचारी को डीपीसी के लिए 2 साल की छूट देने का भी ऐलान किया है।

महिलाओं को 6500 रुपये की सहायता दिए जाने का ऐलान

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपये की सहायता दिए जाने का ऐलान किया है.प्रदेश की गरीब महिलाओं को साढ़े चार सौ रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की है. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अपने अंतरिम बजट में लाडली सुरक्षा योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है.हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे,बालिकाओं के लिए चलाई जा रही सेल्फ डिफेंस स्कीम को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version