Rajasthan Vidhansabha Election 2023: राजस्थान में BJP की जीत में CM योेगी का दिखा जलवा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rajasthan Vidhansabha Election 2023: पांच राज्यों में हुए Vidhansabha Election के नतीजे सामने सामने आ गए है। कई महीनों से सभी दलों ने जनता के रुझानों को अपनी ओर करने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया। जिसके बाद अब चुनावी परिणाम सभी के सामने है। Vidhansabha Election के प्रचार में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए जनसभाएं और रैलियां की थी।

read more: एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा का आयोजन,कई मंत्री रहे मौजूद..

राजस्थान में सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के Vidhansabha Election में कई सीटों पर चुनाव प्रचार किया। साथ ही कई रैलियां और जनसभाएं की। वहीं अब चुनावी नतीजे सामने आने के बाद राज्य की जिन सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार-प्रसार किया था, नतीजों के बाद उन सीटों पर कौन जीता कौन हारा इसका पूरा ब्योरा सामने आ गया है। सीएम योगी ने 20, 21 और 22 नवंबर को लगातार राज्य में कई सीटों पर चुनाव प्रसार किया और उम्मीदवारों का पूरा समर्थन किया। सीएम ने राज्य के जयपुर की आमेर, झोटवाड़ा, दौसा की लालसोट, अलवर, सीकर का दौरा प्रचार किया।

20 नवंबर को सीकर Vidhansabha Election सीट पर प्रचार किया

आपको बता दे कि सीएम योगी ने 20 नवंबर को सीकर विधानसभा सीट पर जमकर चुनाव प्रचार किया था। लेकिन उनके प्रचार का असर नतीजे आने के बाद नहीं दिखे। सीकर Vidhansabha Election सीट से खड़े हुए प्रत्याशी रतनलाल जलधारी 30 हजार 38 वोटों से चुनाव हार गए। कांग्रेस के राजेंद्र पारीक ने उन्हें हराया है। वहीं आमेर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी चुनाव हार गए है। दोनों सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है।

ओमर Vidhansabha Election सीट पर सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया

राजस्थान के ओमर सीट पर भी सीएम योगी ने प्रचार किया था। वहां से बीजेपी के उम्मीदवार सतीश पूनिया खड़े हुए थे। अलवर में बीजेपी के संजय शर्मा चुनाव जीत गए हैं। संजय के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था। वहीं, अलवर ग्रामीण में कांग्रेस के टिकाराम जूली जीत गए, लेकिन बीजेपी के जयराम जाटव चुनाव हार गए हैं। झोटवाड़ा में बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 55 हजार से अधिक वोटों से Vidhansabha Election जीत गए है। यहां पर भी योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था।

भरतपुर जिले में चुनाव प्रचार किया

21 नवंबर को सीएम ने राजस्थान के भरतपुर जिले की नगर विधान सीट जवाहर सिंह बेढ़म के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। जहां पर वो 1531 वोटों से जीत गए। भरतपुर जिले की कुल 7 सीटों पर Vidhansabha Election हुए थे, जिसमें से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। राज्य के दूसरे जिले की बात करें तो डूंगरपुर जिले में विधान सभा की कुल 4 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी की एक सीट पर जीत हुई है। लेकिन तीन सीटों पर अन्य दलों को जीत मिली है। तीसरा जिला चित्तौड़गढ़, जहां सीएम योगी ने प्रचार किया था, जिसमें से चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है।

read more: भाजपाइयों कार्यकर्ताओं ने तीन प्रदेशों में मिली जीत पर मनाया जश्न..

राजस्थान के जोधपुर में चुनावी जनसभाएं की

22 नवंबर को सीएम योगी ने जोधपुर में Vidhansabha Election जनसभाएं की। इस सीट पर बीजेपी के अतुल भंसाली को जीत है। नोखा में कांग्रेस की सुशीला डूडी चुनाव जीत गई है। डीडवाना में बीजेपी के जीतेन्द्र की हार हो गई है। रतनगढ़ में पूसाराम गोदारा को जीत मिली है। बीजेपी के अभिनेष महर्षि को हार मिली है। अलवर की तिजारा विधान सभा सीट पर बीजेपी के बाबा बालक नाथ यादव को जीत मिली है।

मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार | हल्की बारिश के साथ हवा के झोंके ने बढ़ाई ठंड ||
Share This Article
Exit mobile version