Rajasthan News: श्रीगंगानगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 8 लोग गिरफ्तार, मां-बेटे मिलकर चला रहे थे देह व्यापार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Sri Ganganagar

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर की दशमेश कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। रविवार देर रात एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक विदेशी महिला भी शामिल है। श्रीगंगानगर के सीओ बी. आदित्य ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस मकान में सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने एक बोगस ग्राहक को अंदर भेजकर सौदा तय होने पर छापा मारा। वेश्यावृत्ति के इस धंधे के संचालक मां-बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में खलबली मच गई है।

Read more: Delhi Rau Coaching मजिस्ट्रेट जांच में हुआ बड़ा खुलासा, MCD और फायर डिपार्टमेंट दोषी….साथ ही राव IAS को ठहराया जिम्मेदार

उज़्बेकिस्तान की महिला भी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार लड़कियों में से एक उज़्बेकिस्तान की है, जबकि बाकी लड़कियां दिल्ली, हरियाणा और आसपास के राज्यों की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग पहले भी कई विदेशी लड़कियों को बुला चुके हैं। इस रैकेट के संचालनकर्ता अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लड़कियों की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच है।

Read more: Bangladesh: शेख हसीना ने खो दिया था सेना का समर्थन, हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना प्रमुख का बड़ा बयान हुआ वायरल

इस तरह योजना बनाकर दी दबिश

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जानकारी दी कि उन्हें एक मुखबिर के द्वारा यह सूचना मिली कि पुरानी आबादी में विदेशी बालाओं को खास तौर पर मंगवाकर यहां वेश्यावृत्ति का धंधा कराया जा रहा है। और पिछले कई दिनों से यह व्यापार अपने चरम पर था। इस संबंध में सीओ सिटी बी आदित्य ने बोगस ग्राहक बनाकर एक शख्स को भेजा। उस शख्स ने बड़ी चतुराई के साथ सौदा तय होने के बाद पुलिस को सिग्नल दिया। ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कई महिलाएं और युवतियां शहर के कई होटलो में भी वेश्वावृत्ति करने के लिए भिजवाई जाती हैं।

एक रात के लिए अलग से राशि वसूल की जाती थी। पूरे मामले की जांच अब महिला थाना प्रभारी ज्योति नायक को अधिकृत किया गया हैं। इधर, पुलिस अ​धिकारियों ने दावा किया शहर के जिन होटलों और बार में इन विदेशी बालाओं को भेजा रहा था उनके बारे में सूची बनाकर जांच करेंगे।

Read more: Waqf Amendment Bill: रिजिजू ने पेश किया वक्फ संशोधन विधेयक, पेश होते ही मचा हंगामा

45 हजार रुपए बरामद

पुलिस ने मौके से 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस केस की इन्वेस्टीगेशन महिला थाना अधिकारी ज्योति नायक कर रही हैं। प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के अड्डों का संचालन होता है, लेकिन अधिकतर मामलों में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तारी होती है। ऐसे कम ही मामले होते हैं जब पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करने पर आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा सकती है।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

Read more: Vinesh Phogat मामले पर राज्यसभा में मचा हंगामा, सभापति धनखड़ नाराज होकर छोड़ गए कुर्सी

Share This Article
Exit mobile version