Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में आज भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट आज विधानसभा में पेश कर रही है। वहीं प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने आज अपने बजट ( Budget2024) भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं।इसमें युवा वर्ग पर खासा फोकस किया गया है। इसके तहत सरकारी नौकरियों को बड़ा तोहफा दिया गया है।
इस बजट में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती समेत कई बडे़ ऐलान किए गए हैं। वहीं वित्त मंत्री ने भाषण की शुरुआत में कहा कि पिछली सरकार में हुई पेपर लीक की घटना को हमारी सरकार ने रोका और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा गिरफ्तारी की है। आगे भी ऐसे काम करते रहेंगे…
Read more :केदारनाथ से BJP विधायक का निधन,देहरादून में ली अंतिम सांस..
दिया कुमारी ने पढ़ी ये शायरी
दरअसल राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट( Budget2024)वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) के नेतृत्व में विधानसभा में पेश कर रही है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते समय सरकार की प्राथमिकताओं को प्रदेशवासियों के सामने रखा। उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने की शुरूआत कुछ पंक्तियां बोलते हुए कि ‘सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो। किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो!’
Read more :मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे Elvish Yadav,मिला समन..
बजट में किया गया ये एलान…
वहीं दिया कुमारी (Diya Kumari) ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, बुनियादी सुविधाओं के विकास, प्रदेश के सतत विकास, जल जीवन मिशन, बड़े उद्योगों के लिए एमएसएमई, 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने, पेयजल योजना, अमृतकाल में 5 साल की योजना बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर की बनाना है।
Read more :PM मोदी नहीं कह रहे जय श्री राम..संजय सिंह ने BJPपर बोला हमला
सरकार के ये है 10 संकल्प…
- राजसथान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना
- पेयजल, बिजली, सड़कों का विकास
- सुनियोजित शहरी विकास
- कृषि: किसानों का सशक्तिकरण
- प्रदेश का औद्योगिक विकास
- विरासर धरोहर संरक्षण
- पर्यावरण संरक्षण
- सबके लिए स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास
- प्रदेश के वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा
- गुड गवर्नेंस, परफाॅर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्मेशन