Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में राज्य से 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 625 हो चुकी है। इनमें 245 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 374 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है।
मरीजों को कराया अस्पताल में भर्ती

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल 25 संक्रमित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष मरीज होम आइसोलेशन में हैं। विभाग इन मरीजों की निगरानी भी लगातार कर रहा है। ताजा संक्रमितों में 80 साल से ऊपर के दो बुजुर्ग शामिल हैं, जबकि 18 से 35 साल आयु वर्ग के 15 युवा भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिससे संक्रमण का दायरा युवाओं तक भी पहुंच चुका है।
जयपुर बना संक्रमण का केंद्र
राजधानी जयपुर कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया है। राज्य के कुल 625 मामलों में से 383 केस अकेले जयपुर से सामने आए हैं, जो कि राज्य के कुल मामलों का 60% है। जयपुर के अलावा उदयपुर से 79, जोधपुर से 36, चित्तोड़गढ़ से 14 और अजमेर व डीडवाना से 10-10 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक 41 में से 35 जिलों में संक्रमण फैल चुका है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्से इस महामारी की चपेट में हैं।
सरकार की चेतावनी
राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सार्वजनिक स्थाानों पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मौजूदा वेरिएंट भले ही पहले जितना खतरनाक नहीं है लेकिन इससे लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने की सतर्कता की अपील
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावकश्य भीड़ से बचें और मासक व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करें। प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Read more: Corona Update: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, एक और मौत से आंकड़ा पहुंचा 13 पार
