राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने PM मोदी से की मुलाकात,राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi- Bhajan Lal Sharma Meets: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. भजनलाल शर्मा और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात का क्या मुद्दा था..इस पर अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मुलाकात राजस्थान के बीजेपी संगठन में संभावित बड़े बदलावों से जुड़ी हो सकती है.

Read More: चुनाव चिन्ह बदलने पर विचार कर रही सुभासपा,OP Rajbhar ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मांगी उनकी राय

भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की थी मुलाकात

बताते चले कि पिछले दिनों 10 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने राजस्थान में हाल ही में हारी गई लोकसभा सीटों का विस्तृत ब्योरा अमित शाह को सौंपा था. दरअसल, पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस का सत्ता से सफाया करते हुए बीजेपी ने भारी मतों के अंतर से सत्ता पर अपना कब्जा किया था.

LS चुनाव में 14 सीटों पर सिमटी BJP

विधानसभा चुनाव होने के 6 महीने बाद ही लोकसभा चुनाव हुए और इस चुनाव में भाजपा को कई सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा. कुल 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.विधानसभा में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को जानने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने कई वजहों पर मंथन किया. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐसे में बीजेपी के संगठन और राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन हो सकता है.

Read More: नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में CID के सामने पेश होंगे कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा

संगठन में बड़े फेरबदल की उम्मीद

लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पार्टी के अंदर मंथन चल रहा था. कई विश्लेषकों का मानना है कि जनता की राज्य सरकार से नाराजगी का असर लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिला है. इसी को लेकर अब बीजेपी के राज्य नेतृत्व में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के परिवर्तन की चर्चा भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकातों को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, आगामी दिनों में संगठन में बड़े फेरबदल हो सकते हैं.

sambhal: जमीनी विवाद में हुई महिला की हत्या ||
Share This Article
Exit mobile version