कैबिनेट मंत्रियों के साथ Ayodhya में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने किए रामलला के दर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अयोध्या संवाददाता:आजम खान

Ayodhya News:राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियो के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे.जहां उन्होंने भव्य मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन किए इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा के साथ राजस्थान सरकार के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।ओम बिरला ने अयोध्या के दशरथ कुंड पर 100 करोड़ से बनने वाली माहेश्वरी समाज की धर्मशाला की नींव रखी.धर्मशाला में कम से कम 300 कमरे होंगे.धर्मशाला की नींव रखने के बाद सभी ने भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया।

Read More:देश भर में आज से लागू हुआ CAA,चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

अयोध्या पहुँचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि,भगवान श्री रामलला का दर्शन करने का उन्हें आज सौभाग्य प्राप्त हुआ.ये अयोध्या नगरी,भगवान राम का जीवन और उनके आदर्श आज हमें लोकतंत्र में उन आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हैं.अयोध्या नगरी में आने के बाद ऐसा लगता है कि,भगवान राम की धरती पर आकर एक नई ऊर्जा मिली है,उन्होंने भगवान रामलला से देश में रामराज लाने की मनोकामना की है।

भारत को विश्व गुरु का दर्जा

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवलानी ने बताया कि,अयोध्या आकर अपने आप को वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो हम बरसों से आंदोलन करते थे।हमने जो ईंटों का पूजन किया था वो साकार हुआ और अब सामने से दर्शन करने का अवसर मिला है।राजस्थान सरकार की तरफ से मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.राजस्थान और अयोध्या का रिश्ता बहुत पुराना है,सनातन और संस्कृति में इसका उल्लेख भी है.

राजस्थान की वीर भूमि से राम जी का पुराना नाता रहा है,ये केवल मंदिर ही नहीं है विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है.सारा विश्व इससे आध्यात्मिक चेतना भी लेगा.इस मंदिर में सिर्फ हिंदू नहीं विश्व के सभी धर्म के लोग यहां आकर प्रेरणा लेंगे.भारत का विश्व गुरु का जो स्थान था वो जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु का दर्जा भी मिल जाएगा।

Read More:Delhi-Haryana को मिला द्वारका एक्सप्रेस वे,PM मोदी ने Gurugram में किया उद्घाटन

100 करोड़ की लागत से  बनेगा भव्य धर्मशाला

आपको बता दें कि,माहेश्वरी समाज का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों ने आसन ग्रहण किया। दोपहर तक सम्मान, उद्बोधन और मार्गदर्शन किया गया। माहेश्वरी समाज अयोध्या में 100 करोड़ की लागत से भव्य धर्मशाला बनाने जा रहा है। ये धर्मशाला लगभग 80 हजार वर्ग फीट का होगा। इसमें 300 कमरो के साथ साथ भोजनालय, योगा हाल, हॉस्पिटल, लाइब्रेरी और मंदिर भी रहेगा।

भामाशाह और डी मार्ट उद्योग समूह के राधा किशन दम्मानी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग दशरथ कुंड पर इसका भूमि पूजन किया गया है और वही सरस्वती देवी शिव किशन दामानी भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन के संयोजन में किया गया। इस मौक़े पर शिलान्यास कार्यक्रम में जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन आनंद राठी मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version