Rajasthan BSTC Result 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 14 जून 2025 की शाम 5 बजे इसकी घोषणा की। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के बाद शुरुआती कुछ घंटों तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर परिणाम नहीं देख पाए क्योंकि वेबसाइट डाउन हो गई थी। अब वेबसाइट ठीक से काम कर रही है और अभ्यर्थी वहां जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
Read more: NEET UG 2025:एनटीए ने जारी किया NEET UG 2025 का रिजल्ट..ऐसे करें रिजल्ट चेक, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी
विभिन्न केंद्रों पर की गई थी आयोजित…
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा जून 2025 में राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पहले रिजल्ट 18 जून को जारी होना था, लेकिन विश्वविद्यालय ने परिणाम को चार दिन पहले, 14 जून को ही घोषित करने का फैसला किया। खास बात यह रही कि इस बार परीक्षा में टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा जमाया है।
दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा…
उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूज़र आईडी और पासवर्ड) की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा जून 2025 में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुई थी।
Read more: Rajasthan PTET 2025: राजस्थान में आज होगा PTET 2025…B.Ed में दाखिले की सबसे बड़ी परीक्षा
ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: predeledraj2025.in पर जाएं।
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर “रिजल्ट 2025” या “रिजल्ट चेक करें” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें: रोल नंबर, जन्मतिथि और मां का नाम जैसे आवश्यक विवरण भरें।
- रिजल्ट डाउनलोड करें: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा; इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।