Rajasthan: बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत, कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
rajasthan road accident

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में तड़के सुबह एक भीषड़ हादसा हो गया है। एक बोलेरो सीधे ट्रक में जा भिड़ी। जिसमें श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के बलावनी गांव से कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार शाम करीब पांच बजे करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Read more: Kanpur: कार ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

सेकंड हैंड बोलेरो से लौट रहे थे दर्शन करके

ग्राम बलावनी से रावत समाज के लोग कुछ दिन पहले खरीदी गई सेकंड हैंड बोलेरो कार से कैला देवी के दर्शन करने गए थे। बोलेरो गाड़ी का पूजन कराकर वे वापस गांव लौट रहे थे, तभी करौली-मंडरायल मार्ग पर उनकी बोलेरो की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार दो बच्चों और 6 महिलाओं समेत कुल 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को करौली अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इत्तेफाक की बात है जिस गाड़ी का पूजन कराने गए उसी में सबने अपनी जान गवा दी।

Read more: NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा

स्थानीय प्रशासन का तत्काल हस्तक्षेप

सूचना मिलते ही कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ।
घायलों में एक महिला और एक बच्ची समेत तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। करौली के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि हादसे में करौली जिले के सपोटरा के खिरकन गांव निवासी कटोरी (65) और रंजीत उर्फ टिल्लू (12) की भी मौत हो गई है। घायलों में भी दो लोग श्योपुर के हैं।

Read more: NEET Paper Leak मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी, मुख्य आरोपी अब भी फरार

स्थानीय लोगों ने की मदद

दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारे गए लोगों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। यह घटना इलाके में शोक और दु:ख का माहौल पैदा कर गई है, और प्रशासन द्वारा हादसे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक सहायता से पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिलेगी।

Lucknow: नवनियुक्त लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी, नियुक्ति को लेकर हो रहा राजस्व परिषद में धरना ||
Share This Article
Exit mobile version