Raja Raghuvanshi Murder:बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस को अब तक कई कामयाबी मिल चुकी है इसी कड़ी में मेघालय पुलिस को इस केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है।रिमांड के तहत सोनम को गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना लाया गया जहां उसे फुलवारी शरीफ थाने ले जाया गया यहां उससे पुलिस ने लंबी पूछताछ की है।पूछताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे थाने से बाहर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
Read more : Sonam Raghuwanshi News: “मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी”… सोनम रघुवंशी पर सुपारी किलर्स का बड़ा खुलासा
कोर्ट ने सौंपी सोनम की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड
फुलवारी शरीफ थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।सोनम को थाने तक लाने में कुल 4-5 पुलिस अधिकारी शामिल थे,जिनके साथ एक महिला कांस्टेबल भी मौजूद थी।थाने में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।इससे पहले सोनम को गाजीपुर की एक अदालत में देर शाम पेश किया गया,जहां कोर्ट ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया।
अन्य आरोपियों की भी 7 दिन की मिली रिमांड
इस हत्याकांड में कल 3 अन्य संदिग्धों राज कुशवाहा,विशाल चौहान और आकाश राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया था।तीनों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया।चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के बीना से गिरफ्तार किया गया था।उसे इंदौर की अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे भी सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया।
फुलवारीशरीफ थाने में पुलिस ने की पूछताछ
बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सोनम को मेघालय पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आज पटना के फुलवारीशरीफ थाना लाया गया।सोनम को थाना परिसर के अनुसंधान कक्ष में रखा गया,जहां वह चुपचाप सिर झुकाकर कुर्सी पर बैठी रही।जानकारी के मुताबिक, शादी के महज 9 दिन बाद पति की हत्या कर सोनम फरार हो गई थी।वह गाजीपुर में हाईवे किनारे एक ढाबे पर मिली थी,जहां से मेघालय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पहले बक्सर लाने के बाद उसे पटना लाया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर में सोनम को फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया जाएगा, वहां से शिलांग ट्रांजिट कर संबंधित थाने में पूछताछ के लिए भेजा जाएगा।
हत्याकांड की साजिश रचने में सोनम मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि,सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप है।इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।पुलिस अब पूरे हत्याकांड की साजिश और आर्थिक लेनदेन की कड़ियाँ जोड़ने में जुटी है।