Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में है। शादी के 11 दिन बाद पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए राजा की लाश खाई में मिली। शुरुआत में हादसा समझा गया, लेकिन जांच में यह हत्या निकली। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। हत्या के बाद सोनम फरार हो गई, जिसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। मेघालय पुलिस को चारों आरोपियों की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है। इस केस ने लोगों को हैरान कर दिया है और जांच लगातार जारी है।
72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को सोमवार रात जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 72 घंटे की ट्रांजिट हिरासत में मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया। अदालत में पेशी से पहले तीनों का एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें रातों-रात पटना लेकर रवाना हो गई, जहां से उन्हें शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मेघालय पुलिस हिरासत की अवधि के दौरान आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करेगी। पुलिस अब हत्या की साजिश और इसमें शामिल अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार…
मेघालय के शिलॉन्ग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। रविवार रात 11 बजे उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक और संदिग्ध आरोपी आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सोमवार शाम मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की पत्नी सोनम—जो इस हत्या की मुख्य आरोपी बताई जा रही है—ने नंदगंज थाने के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों के अनुसार, उसे रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली। अब मेघालय पुलिस सोनम को शिलॉन्ग लेकर जा रही है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
Read more: Haryana Crime: पिता ने अपनी ही बेटी से किया दुष्कर्म, मां के मायके जाने के बाद हुई घिनौनी वारदात
चौंकाने वाले खुलासे…
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर किसी धारदार वस्तु से दो बार वार किया गया था। जब उसका शव खाई से बाहर निकाला गया, तो पुलिस को सिर पर दो कट के निशान दिखाई दिए थे। यह पोस्टमार्टम मेघालय के पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि राजा के सिर पर एक गहरा घाव सामने और दूसरा पीछे की ओर पाया गया, जो इस बात की पुष्टि करता है कि हत्या की गई थी, न कि यह कोई हादसा था।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के अनुसार…
सोनम रघुवंशी के आत्मसमर्पण को लेकर मेघालय, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से बयान जारी किया है। शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि यह सही है कि सोनम ने उत्तर प्रदेश में एक ढाबे से अपने रिश्तेदारों को फोन किया था, लेकिन यह घटना तब हुई जब पुलिस की छापेमारी तेज हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को तार्किक नजरिए से देखा जाए, तो सोनम कई दिनों तक भूमिगत रही, लेकिन जैसे ही उसके दोस्त और सह-आरोपी राज कुशवाहा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, वह अचानक सामने आ गई। विवेक सिम ने इस बात को खास तौर पर रेखांकित किया कि सोनम का इस तरह सामने आना, अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है और यह संकेत देता है कि वह दबाव में आकर आत्मसमर्पण करने को मजबूर हुई।
सूत्रों के मुताबिक…
मेघालय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि सोनम रघुवंशी का परिवार शुरू से जानता था कि वह जिंदा है। यही वजह है कि परिवार लगातार इंडक्शन की बातें करता रहा और मेघालय की विशेष जांच टीम (SIT) पर दबाव बनाने की भी कोशिशें की गईं। सूत्रों का यह भी कहना है कि सोनम का भाई गोविंद पिछले कुछ दिनों से शिलॉन्ग में ही था और वह लगातार होटल बदलते हुए खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था। अब पुलिस इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी और परिवार के सदस्यों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस-किस ने इस साजिश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मदद की।