Raja Raghuvanshi Murder Case:मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने आए इंदौर के दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है।23 मई से लापता रहे राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई से बरामद किया गया था।इस मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी का पता चल गया है।सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है।
Read more :Indore Missing Couple: सोनम रघुवंशी मर्डर केस.. हनीमून की आड़ में खौफनाक साजिश, राजा की हत्या में पत्नी समेत 4 गिरफ्तार
मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा!
बताया जा रहा है कि,इंदौर का यह जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मेघालय आया था,जहां यह वारदात हुई।इस मामले को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने भी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि,पुलिस ने महज सात दिनों में इस मामले में अहम कामयाबी हासिल की है।
मुख्यमंत्री संगमा ने बताया कि,तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,जबकि एक महिला आरोपी सोनम ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया है।उन्होंने मेघालय पुलिस की त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई की सराहना की है।फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस हत्या के कारणों और साजिश के पीछे की पूरी कहानी खंगालने में जुटी है।
मेघालय सरकार के मंत्री का हत्याकांड पर बड़ा बयान
सोनम रघुवंशी के मामले पर मेघालय सरकार के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, “सच्चाई सामने आ गई है…इन दिनों राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्त मेघालय पुलिस और मेघालय सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और बेहद शर्मनाक बात यह है कि वे मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं…हमारी पुलिस ने बेहतरीन काम किया है और 7 दिनों के भीतर अपराधी को पकड़ लिया है।हमें उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए जो मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब कर रहे हैं।
Read more :Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस..क्या करते थे पेशे से, और कितनी थी उनकी कमाई?
ढाबे पर पूछताछ के लिए पहुंची गाजीपुर पुलिस
वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी हुई वहां पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची है।गाजीपुर SP इराज राजा ने कहा,”हमें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नामक महिला बनारस-गोरखपुर राजमार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है।तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए हम मौके पर पहुंचे…उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया…हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। उनकी टीमें जल्द ही यहां पहुंचने वाली हैं। वे आगे की जांच करेंगे।