Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की मौत का शक सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रमी राज कुशवाहा पर है। बता दें कि पुलिस ने दोनो को गिरफ्त में ले लिया है। साथ ही राज कुशवाहा की मां और बहन नें रो-रो कर अपना बुरा हाल कर लिया है, जिसके चलते राज का परिवार उसे बेगुनाह बता रहा है।
बता दें कि, राज कुशवाहा के परिवार वाले उत्तर प्रदेश के रहने बाले हैं। दरअसल, कोरोना काल के चलते राज के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी राज ही संभाल रहा था। बता दें कि, राज कुशवाहा इंदौर में सोनम के भाई की प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता था।
राज कुशवाहा की बहन का दावा…
बताते चलें कि, राज कुशवाहा की बहन ने इस बात का दावा किया है कि उसका भाई ऐसा नही तक सकता कहा कि, “मेरा भाई भला उसके साथ कैसे रिलेशनशिप में हो सकता है? वो तो उसे दी-दी बुलाता था. दोनों के बीच में नौकर-मालिक जैसा रिश्ता था. ऐसी स्थिति में आप भला रिलेशनशिप में वाली थ्योरी कैसे ला सकते हैं?”
राज कुशवाहा की मां ने कहा…
राज कुशवाहा की मां ने इस बात का दावा किया है कि उसका बेटा निर्दोश है. कहा, ” मेरा बेटा निर्दोष है. पुलिस उसे बेवजह पकड़कर ले गई है. पुलिस झूठ बोल रही है. पुलिस की बातों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.” आगे कहा कि मेरा बेटा इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता है. मेरे बेटे के ऊपर उसके परिवार की जिम्मेदारी है, उसकी बहनों की जिम्मेदारी है. मेरा बेटा मेहनती है, उसे बेवजह फंसाने की साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है.
सोनम मेघालय पुलिस की हिरासत में…
सोनम की बात करें तो फिलहाल वो मेघालय पुलिस की हिरासत में है साथ ही उसे पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सूत्रों की माने तो उसे मंगलवार को दोपहर 12: 40 जाया गया।