राज ठाकरे की MNS भी हो सकती है एनडीए का हिस्सा!राज ठाकरे ने की अमित शाह से मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का लगातार कुनबा बढ़ता ही जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए में अब तक कई राजनीतिक दल शामिल हो चुके हैं.इसी कड़ी में महाराष्ट्र में अब राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के भी एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.मनसा प्रमुख राज ठाकरे ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है इसके अलावा राज ठाकरे की मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से भी हुई है।

read more: सीट बंटवारे से नाराज पशुपति पारस आज दे सकते है मोदी कैबिनेट से इस्तीफा!

महाराष्ट्र में 45 सीटें जीतने का दावा

आपको बता दें कि,महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.यहां पर शिवसेना अब एनडीए से अलग हो चुकी है.शिवसेना उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में बंट गई है.एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना एनडीए में शामिल है जबकि महाराष्ट्र में अजित पवार खेमे वाली एनसीपी भी एनडीए के साथ है।महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से एनडीए ने 45 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि बीजेपी पूरे देश में अपने दम पर 370 सीटें जीतने का दावा कर रही है यही कारण है कि,पार्टी अलग-अलग राज्यों में अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटी है।

राज ठाकरे ने दो सीटों की मांग रखी-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों की मांग रखी है.ये दो सीटें दक्षिण मुंबई और एक सीट शिरडी की है.कयास लगाए जा रहे हैं कि,बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के लिए इन दो सीटों की मांग रख सकते हैं.बीते काफी समय से बीजेपी और राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं के साथ काफी नजदीकी भी देखी गई है।

शरद पवार गुट से भी ऑफर

वहीं महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता और विधायक रोहित पवार ने भी राज ठाकरे को खुला ऑफर दिया है.उनका कहना है,राज ठाकरे बड़े नेता हैं उनको बड़ा सोचना चाहिए…आज बीजेपी को जरूरत है इसलिए वो सबको अहमियत दे रही है लेकिन उनको जब जरूरत नहीं होती तो वो सबको दरकिनार कर देती है.इस बात का ध्यान रखते हुए राज ठाकरे साहब को महाराष्ट्र धर्म का पालन करने के लिए महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़ जाना चाहिए।

read more: भजनलाल सरकार ने Congress की इस योजना का बदला नाम…

Share This Article
Exit mobile version