Uttarakhand News: उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण राज्य में लोगों को काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं बारिश के बाद पहाड़ों पर हो रहे भूस्खलन की वजह से यातायात के मार्गों पर असर पड़ा है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में लोगों को भारी बारिश से राहत मिल सकती है।
Read more: CM Yogi के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए बयान पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा बयान
उत्तराखंड में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हालांकि शनिवार को चम्पावत,नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के केंद्र निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि,अगले 4 दिन तक प्रदेश के किसी भी जनपद में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित नहीं है शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में बारिश से थोड़ी राहत की संभावना है।
बारिश के कारण बंद रहे 12वीं तक के स्कूल
बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मंडल के नैनीताल,चंपावत,ऊधम सिंह नगर में एक-दो दिनों तक थोड़ी बारिश होने की उम्मीद है। नैनीताल,चंपावत और ऊधम सिंह नगर में इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी जिले में बारिश को देखते हुए शनिवार को भी 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
केदारनाथ के लिए पैदल रवाना किए गए तीर्थयात्री
पहाड़ी राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए इसका असर चारधाम यात्रा पर भी देखा जा रहा है। भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग से करीब 100 तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैदल रवाना कर दिया गया सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक लिया।केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा भी नहीं मिल सकी हेलीकॉप्टर सेवा से केवल 10 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा गया।