बारिश ने Pakistan के अरमानों पर फेरा पानी..अमेरिका ने सुपर 8 में मारी एंट्री

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
usa in super 8

USA vs IRE: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार, 14 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मैच बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो पाया. इस मैच के रद्द होने के बाद यूएसए ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. इस परिणाम के कारण पाकिस्तान की टीम भी सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है. इसके साथ ही कनाडा और आयरलैंड की टीमें भी सुपर 8 की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं.

Read More: समाजवादी पार्टी की जीत से जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म किया- अखिलेश यादव

बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया

बताते चले कि ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार, 14 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना था, लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो सका. टॉस भी संभव नहीं हो पाया. इस स्थिति के बाद अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बन गई है. सुपर 8 में अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. इस प्रकार, सुपर 8 में अब तक छह टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल दो स्पॉट बचे हुए हैं.

Pakistan का आखिरी मुकाबला किसके साथ ?

अमेरिका (USA) और आयरलैंड के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इससे अमेरिकी टीम के कुल 5 अंक हो गए और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर गई. अब भले ही पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी ले, तो वह अधिकतम 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी, जो सुपर 8 के लिए पर्याप्त नहीं होगा. हालांकि, इस मैच के भी बारिश के कारण रद्द होने की संभावना बनी हुई है.

Read More: राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में लापरवाही पर सीएम योगी सख्त

भारतीय टीम 6 अंकों के साथ शीर्ष पर

इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है और उसने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अमेरिकी (USA) टीम 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसने भी सुपर 8 में जगह बना ली है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत से उसे हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान टीम 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि कनाडा और आयरलैंड का नंबर उसके बाद आता है.

अंपायर्स ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया

87आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की. अंपायर्स ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया. भारतीय समयानुसार जब 10:45 बजे अंपायर्स ने निरीक्षण किया तो मैच होने की उम्मीदें जगी. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बारिश फिर से शुरू हो गई. इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना ही उचित समझा.

USA ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

USA ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में पहुंचकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह सातवां मौका है जब किसी एसोसिएट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर स्टेज (8/10/12) में जगह बनाई है. इससे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड्स (2014 और 2022), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021), और स्कॉटलैंड (2021) की टीमें इस उपलब्धि को हासिल कर चुकी हैं. इस तरह, यूएसए ने एसोसिएट टीमों के प्रदर्शन की इस महत्वपूर्ण सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

Read More: POCSO मामले में येदियुरप्पा को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत…

Share This Article
Exit mobile version