बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

input: fatima…

बारिश, यू तो बारिश लोगों को गर्मी से राहत देती है लेकिन बारिश इन दिनों कहर बरपा रही है। भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गर्मी से रहत देने वाला मानसून सीजन अब तबाही मचा रहा है।

शहर पानी में डूब रहे हैं, चारों तरफ से जनहानी की खबरें सामने आ रही है, लोगों के आशियाने बह रहे है। बारिश से प्रदेश के कई राज्यों के हाल-बेहाल है। देखिए इस पर खास रिपोर्ट…

बारिश ने कितनी तबाही मचाई है…

ये भयंकर पानी की तबाही इस बात की तस्दीक दे रही है कि बारिश ने कितनी तबाही मचाई है, जहां-जहां नजरे जा रही है वहां वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है। तबाही ऐसी कि जिसने इस खौफनाक मंजर की तस्वीर देखी उसने अपने दांतो तले उंगली दबा ली। भारी बारिश की तबाही केवल किसी एक राज्य तक ही सीमित नहीं रही अलग-अलग राज्यों से भयंकर जल प्रलय की तस्वीर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर हो या हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश हो या राजस्थान हर जगह बारिश के कारण स्थिति खराब होती जा रही है।

Read more: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज, क्या होगा रोहित का गेमप्लान…

बारिश ने कितनी तबाही मचाई है…

भारी बारिश ने लोगों को घरों से बेघर कर दिया है, कई इलाकों में नदियांऔर नाले उफान पर आ गए हैं, बात करें हिमाचल प्रदेश की दो दिन के भीतर 21 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं यूपी मेंलगातार भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।किसानों के खेतों में खड़ी फसल भी तबाह हो रही है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिनमें पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहती नजर आ रही है।चारों तरफ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।कई मंजिला इमारत के एक फ्लोर तक डूब गए हैं।

सरकार क्या प्रबंधन करती है…

बारिश हर साल भयंकर तबाही मचाती है, लोग पलायन को मजबूर हो जाते है, चारों तरफ से टूटे पुल और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तस्वीरें सामने आती है। कुछ लोग अपनी जान गवा देते है तो कुछ लोग अपने सपनों के आशियाने को अपनी आंखों के सामने बहता हुआ देखते हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान भी होता है। हर साल बाढ़ से बचाव के लिए सरकार ढेरों दावे करती है और तमाम तैयारियां भी करती है, लेकिन ये इतंजाम लोगों तक पहुंचने में असफल हो जाते है। अब इसके लिए सरकार क्या प्रबंधन करतीहै ये देखने वाली बात होगी।

Share This Article
Exit mobile version