Himachal में बारिश ने मचाई तबाही अभी तक 351 लोगों की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Weather news : हिमाल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने मचाई तबाही। वहीं प्रदेश मे लगतार बारिश की वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है , साथ ही भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान भी हुई है। बता दे कि प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बारिश जानमाल के नुकसान का बड़ा कारण बन चुकी है,साथ ही दो जगह बादल फटे हैं तो वहीं कुछ जगह पर भूसखलन भी हुआ है।वहीं प्रदेश मे लगतार बारिश की वजह से अभी तक 351 लोगों की जान गई है।वहीं इस बीच 38 लोग अभी भी लापता हैं,336 लोग आपदा के दौरान घायल भी हुए हैं।

मलबे में दबने से पती-पत्नी की मौत

प्रदेश मे लगतार बारिश की वजह से मंडी के कोटला,देओरी और पंडोह में सुबह बादल फटने से खूब तबाही हुई है। बता दे कि पंडोह में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है तो वहीं कुलाह स्कूल भवन नाले में बह गया , साथ ही कटोला में भी कई घरों और गौ-शालाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। शिमला के मशोबरा में भस्खलन होने के बाद मलबे में दबने से पती-पत्नी की मौत हो गई। वहीं मलबे से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Read more : विश्व के कई नेताओं ने दी चंद्रयान-3 के सफल होने की बधाई

4 सड़कें भी हुए बंद

पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश की वजह से तीन एनएच सहित 538 सड़को पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, तो वहीं 2897 बस्तियों में बिजली नहीं है जिस वजह से वहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि ट्रांसफार्मर के टूटने से पावर कट की समस्या बढ़ गई है। वहीं पानी की 214 परियोजनाएं ठप हैं। यानि प्रदेश मे लोगों को बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है, साथ ही बिलासपुर में 50, चंबा में 2, हमीरपुर 33, कांगड़ा 7, किन्नारों 2, कुल्लू 24, मंडी, शिमला 58, सिरमोर 3, सोलन 134 और ऊना में 4 सड़कें भी बंद कर दिए गए है।

शिक्षण संस्थानों में छुट्टी

लगातार बारिश की वजह से चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास फिर से बंद कर दिया गया है। वहीं इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। अल्टरनेटिव रोड भी लैंडस्लाइड के कारण जगह जगह बंद हो गई है। बता दे कि IMD ने 23-24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही गल जगहों पर चेतावनी सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना मंडी, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिमला, हमीरपुर और मंडी जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कालेज वीरवार तक बंद कर दिए गए हैं, जबकि सोलन, सिरमौर व बिलासपुर जिले के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी की गई है।

Share This Article
Exit mobile version