बारिश आई, आफत लाई: सब्जियों के बढ़े दाम, जलजमाव से लोग परेशान

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input-ARTI
लखनऊ: आम लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. तेल और एलपीजी की महंगाई के बाद सब्जियों के भाव लोगो को परेशान कररहे हैं. मंडियों और बाजारों में इन दिनों सब्जियों के दाम आम आदमी की आमदनी के मुकाबले काफी बढ़ गए हैं. मंडी में पहले की तुलना में तीन से चार गुना दाम बढ़ने से लोगों ने हरी सब्जियां खानी कम कर दी हैं. फिलहाल टमाटर के बाद अब तरोई, लौकी, भिंडी के दाम भी बढ़ने लगे हैं. अदरक, टमाटर, लहसुन के दाम तो किसी को भी हाथ न लगाने दें… ऐसी उछाल आई है इन सब्जियों के दामों में कि…कोई भी परेशान हो जाए.

वही दूसरी तरफ झमाझम बारीश भी अब लोगों के लिए आफत साबित हो रही है.लगातार हो रही बारिश से आम लोगो को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.और जो सबसे बड़ी समस्या जो बनी हुई है वो है…जलभराव कीजहां शासन- प्रसाशन के तरफ से बड़े बड़े दावे किए जाते है वो सारे के सारे कागजी दिखाई दे रही हैऔर लोगों को घर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैऔर जिस तरह लोगो पर महंगाई की मार पड़ी है.आम जनता का एक ही बात कहना है.आखिर गुजारा करें तो करें कैसे.

Read More: सावन के पवित्र माह में गाजियाबाद पुलिस ने जब्त किया 300 किलोंग्राम मीट

गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

यूपी में जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव कैंचू में एक परिवार के तीन सगे भाइयों के तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. जा रहा है भट्ठे पर मिट्टी खोदकर डाली गई थी जिससे गहरे गड्ढे हो गए हैं. मूसलाधार बारिश से बारिश का पानी भर जाने से गड्ढे भर गये थे जिसमे कैंचू के तीन बच्चों की डूब गए…सूचना पर तीनों बच्चों को गड्ढे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृतक घोषित कर दिया.बच्चों की अचानक डूबकर हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Share This Article
Exit mobile version