Train Cancelled News छभारतीय रेलवे ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए 19 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित कर दिए गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी। इन ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग परिवर्तनों से प्रभावित यात्री कृपया अपनी यात्रा की योजना पहले से चेक कर लें।
रद की गईं ट्रेनें

- 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल – 24 फरवरी को रद
- 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 26 फरवरी को रद
- 03350 दानापुर-सहरसा स्पेशल – 27 एवं 28 फरवरी को रद
- 03349 सहरसा-दानापुर स्पेशल – 27 एवं 28 फरवरी को रद
- 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस – 26 फरवरी तक रद
- 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस – 24 से 28 फरवरी तक रद
- 55098 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर – 23 से 28 फरवरी तक रद
- 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर – 24 फरवरी से 1 मार्च तक रद
- मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें
कुछ गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेनें अब नए रूट से चलेंगी:

- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस – 26 फरवरी को पुणे से चलने वाली
- 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस – 25 एवं 26 फरवरी को लोकमान्य तिलक से चलने वाली
- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस – 25 एवं 26 फरवरी को जयनगर से चलने वाली
- 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस – 26 फरवरी को रांची से खुलने वाली
- 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस – 26 फरवरी को दरभंगा से खुलने वाली
- दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रद्द की गईं ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी चक्रधरपुर रेल मंडल और आद्रा रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है। यह रद्दीकरण कुंभ स्पेशल ट्रेन के संचालन के कारण किया गया है, जिससे इन ट्रेनों की रेक की कमी हो गई है। इन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंता ने जारी की है।
Read more: JEE Main 2025 Paper 2 Result: जेईई मेंस 2025 पेपर-2 रिजल्ट घोषित, कटऑफ और टॉपर्स लिस्ट चेक करें
यह ट्रेने निम्नलिखित तिथियों में रद रहेंगी:
- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – 24 से 28 फरवरी तक रद
- 18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 27 फरवरी और 1 मार्च को रद
- 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 28 फरवरी को रद
- 12815 पुरी आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस – 1 मार्च को रद