गाजियाबाद में हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी स्टोर और दुकानों पर रेड कर रहे हैं। जहां भी हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं उनको सीज किया जा रहा है साथ ही उनका सैंपल भेजा जा रहा है।

read more: Rajasthan news : मिनी बस के ड्राइवर ने महिला को अपहरण कर किया दुष्कर्म

असिस्टेंट कमिश्नर फूड विनीत कुमार ने बताया

गाजियाबाद में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर फूड विनीत कुमार ने बताया कि फिलहाल बड़े स्टोरों पर यह कार्रवाई की जा रही है। पूरे जिले में हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट्स को लेकर कार्रवाई चल रही है। दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे वह इस तरह के सामान ना रखें। खबर लिखे जाने तक 6 जगह खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।

हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे

उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी करके हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट को बैन कर दिया था। शनिवार को निर्देश जारी किए जाने के बाद रविवार को छुट्टी होने के चलते सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम बाजारों में जहां हलाल सर्टिफिकेट वाले सामान मिल रहे है उनको सीज किया जा रहा है।

हलाल के सर्टिफिकेट लगे हुए

अधिकतर स्टोर्स पर सूप और नूडल्स के पैकेट मिले हैं जिन पर हलाल के सर्टिफिकेट लगे हुए हैं। जो हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं उनको सीज किया जा रहा है साथ ही उनका एक पैकेट जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version