Raid 2 Box Office Collection Day 6: ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की और 19.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी मजबूत पकड़ बनाई। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन 18 करोड़ रहा। तीन दिनों में ही फिल्म का टोटल 49.25 करोड़ पहुंच गया, जिसने साफ कर दिया कि यह फिल्म लोगों के बीच खासा पसंद की जा रही है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों ने सराहा है।
Read More: Pawandeep Rajan Accident:इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा,फैंस कर रहे दुआएं
चौथे दिन फिल्म ने पार किया 70 करोड़ का आंकड़ा
रविवार यानी रिलीज के चौथे दिन, फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 22.33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस दिन की कमाई ने फिल्म को एक और स्तर पर पहुंचा दिया और कुल कलेक्शन 71.58 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। अजय देवगन की सॉलिड स्क्रीन प्रेजेंस और रितेश देशमुख का कूल अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है।
‘रेड 2’ ने ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ को पछाड़ा
जहां ‘रेड 2’ ने पहले वीकेंड में कुल 30 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने महज 22.75 करोड़ और सनी देओल की ‘जाट’ ने 23.75 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। अजय देवगन की फिल्म ने इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देकर खुद को स्थापित कर लिया है।
पांचवें और छठे दिन थोड़ी गिरावट
पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि छठे दिन बुधवार को गिरावट देखने को मिली और सिर्फ 0.09 करोड़ रुपये की कमाई हुई। हालांकि इस हल्की गिरावट के बावजूद फिल्म की कुल कमाई 79.09 करोड़ रुपये हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म आने वाले वीकेंड पर फिर से रफ्तार पकड़ सकती है।
ट्रेड एनालिस्टों की नजर अब 100 करोड़ क्लब पर
फिल्म ‘रेड 2’ साल 2025 की अब तक की छठी सबसे बड़ी ग्रोसर बन चुकी है। यदि इसका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा, तो जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। अजय देवगन के फैंस फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।