Raid 2 Box Office Collection Day 28: अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज हुए लगभग 28 दिन हो चुके हैं। एक मई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और इसने कई रिकॉर्ड भी बनाए। हालांकि चौथे हफ्ते में अब फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।
चौथे बुधवार को ‘रेड 2’ की कमाई मात्र 75 लाख रही
फिल्म के 28वें दिन यानी चौथे बुधवार को ‘रेड 2’ ने सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई अब धीरे-धीरे लाखों तक सिमट चुकी है। हालांकि अब तक फिल्म ने कुल 164.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि इसकी 48 करोड़ रुपये की लागत से कई गुना ज्यादा है।
पहले तीन हफ्तों में शानदार प्रदर्शन
‘रेड 2’ ने अपने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 40.6 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद इसने चौथे हफ्ते में भी कुछ दिनों तक करोड़ों में कलेक्शन किया। 23वें दिन फिल्म ने 1 करोड़, 24वें दिन 1.85 करोड़, 25वें दिन 2.4 करोड़, 26वें दिन 75 लाख और 27वें दिन 85 लाख का कारोबार किया।
‘भूल-चूक माफ’ से मिल रही कड़ी टक्कर
राजकुमार राव की नई फिल्म‘भूल-चूक माफ’ के रिलीज होने के बाद ‘रेड 2’ की कमाई पर असर पड़ा है। अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन कर रही है। ‘रेड 2’ अब चौथे हफ्ते में होने वाली नई रिलीज़ फिल्मों की वजह से पिछड़ती नजर आ रही है।
अब सिर्फ 5 करोड़ दूर है 170 करोड़ के क्लब से
‘रेड 2’ अब 170 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। फिल्म को यह आंकड़ा छूने के लिए अब सिर्फ 5 करोड़ की जरूरत है। अगर पांचवें वीकेंड में फिल्म थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करती है, तो ये लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। ‘छावा’ के बाद ‘रेड 2’ 2025 की दूसरी 170 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है।
दमदार स्टार कास्ट और निर्देशन ने बनाया फिल्म को ब्लॉकबस्टर
फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसका निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने मिलकर किया है। ‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में नजर आए। दर्शकों को इस फिल्म की कहानी और अजय देवगन का अभिनय खासा पसंद आया। हालांकि ‘रेड 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती दिख रही है, लेकिन इसकी कुल कमाई इसे सुपरहिट बना चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म 170 करोड़ के आंकड़े को पार कर एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम कर लेगी।
Read More: Thudaram OTT Release: मोहनलाल की ‘थुडारम’ ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, Jio Hotstar पर होगी स्ट्रीम