Raid 2 Box Office Collection Day 19:अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘रेड 2’ ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन 6’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद फिल्म की गति पर कोई असर नहीं पड़ा और यह लगातार आगे बढ़ रही है।
Read more : Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर 200 करोड़ क्लब के करीब, 18 दिन में की धमाकेदार कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मेकर्स के अनुसार, ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में 98.89 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 41.33 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड में 13.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 154.55 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और फाइनल आंकड़े आने पर इसमें और भी इजाफा हो सकता है। फिल्म ने शुरुआत से ही अपनी जगह बनाई और इसके कलेक्शन में लगातार वृद्धि हो रही है।
पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘रेड 2’

‘रेड 2’ ने अजय देवगन की पिछले साल की फिल्म ‘शैतान’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने ‘टोटल धमाल’ की लाइफटाइम कमाई को भी पार किया। ‘रेड 2’ अब अजय देवगन की पांचवी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। अजय देवगन की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘रेड 2’ को अब पांचवें स्थान पर रखा गया है।
Read more : Jaat OTT Release: सनी देओल की ‘जाट’ की ओटीटी रिलीज की तारीख तय, फिल्म ने दिया एक और बड़ा सरप्राइज
अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्में

- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर – 279.55 करोड़ रुपये
- सिंघम अगेन – 268.35 करोड़ रुपये
- दृश्यम 2 – 240.54 करोड़ रुपये
- गोलमाल अगेन – 205.69 करोड़ रुपये
- रेड 2 – 155 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
फिल्म का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘रेड 2’ को महज 48 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 201.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। यानी फिल्म ने अपनी लागत से चार गुना अधिक कमाई कर ली है और यह ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई यह साबित करती है कि अजय देवगन के स्टार पावर और फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।