डोडा एनकाउंटर पर Rahul Gandhi ने सरकार पर कसा तंज,कहा- BJP की गलत नीतियों का खामियाजा जवान भुगत रहे

Mona Jha
By Mona Jha

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मौत हो गई। जम्मू संभाग के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया है।

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

Read more :BSNL Net Pack: TATA और BSNL की 15000cr की डील, भारत में 4G और 5G नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी

“बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान भुगत रहे”

उन्होंने आगे कहा, ”एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं।

बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।’

Read more :Lucknow: कल से शुरू होगा ग्रीन बेल्ट पर बनी कालोनियों पर LDA का सर्वे, भवन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी

‘देश सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है’

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए घटना पर दुख प्रकट कर संवेदना जताई। पोस्ट में उन्होंने कहा है कि राष्ट्र उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी है और देश के सैनिक आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read more :Bihar Accident Today: बिहार में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 5 की मौत, 10 घायल

‘बहादुर जवानों और उनके परिवारों के ऋणी रहेंगे’

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें इसके साथ ही उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों और उनके परिवारों के हमेशा ऋणी रहेंगे।

Read more :BJP प्रदेश कार्यसमिति बैठक पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का तंज,बोले ‘अब समाजवादी पार्टी और PDA का समय है’

भारतीय सेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीद हुए जवानों में जनरल उपेंद्र द्विवेदी, बहादुर कैप्टन ब्रिजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शामिल हैं। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेना की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है कि आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ भारतीय सेना मजबूती के साथ खड़ी है।

Share This Article
Exit mobile version