अमित शाह पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi की मुश्किलें बढ़ीं, सुल्तानपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
rahul gandhi

Sultanpur News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि मामले की सुनवाई आज होगी। इस मामले की पिछली सुनवाई 5 सितंबर को हुई थी, जिसमें वादी को अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में साक्ष्य पेश करने का निर्देश दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि आज की सुनवाई में कोर्ट इस मामले में कोई बड़ा फैसला सुना सकता है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद में जल्द ही नतीजा आने की संभावना है।

Read more: Delhi building collapsed: दिल्ली के करोल बाग में इमारत का हिस्सा ढहने से मचा हड़कंप, राहत-बचाव कार्य जारी

क्या है पूरा मामला?

यह मामला साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान की एक कथित विवादास्पद टिप्पणी से जुड़ा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस समय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान से आहत होकर सुल्तानपुर जिले के भाजपा नेता और पूर्व कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का परिवाद दायर किया था।

Read more: बुलडोजर एक्शन पर Supreme Court ने लगाई रोक,कहा-‘अनुमति के बिना नहीं ले सकते एक्शन’

राहुल गांधी ने दर्ज कराया था बयान

इस मामले में राहुल गांधी ने 26 जुलाई 2023 को सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। इसके बाद 20 फरवरी 2024 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां उन्हें 25-25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी। मामले की सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी।

Read more: UP Politics: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पॉलिसी पर उठाया सवाल, STF को बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में भाजपा नेता और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय के अनुसार, 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल और दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाई थी, जिसमें राहुल गांधी, अमित शाह को ‘हत्यारा’ कहते दिख रहे थे। यह बयान जस्टिस लोया की मृत्यु से जुड़ा था, जबकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही अमित शाह को क्लीन चिट दे चुका है।

Read more: PM Modi’s 74th Birthday: 8 अंक से है पीएम मोदी गजब कनेक्शन, जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

आखिरी फैसले का इंतजार

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने वादी को साक्ष्य पेश करने के लिए कहा था। आज की सुनवाई में अगर साक्ष्य प्रस्तुत होते हैं तो कोर्ट जल्द ही इस विवाद पर अपना फैसला सुना सकता है। इस मामले पर राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से कई लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

Read more: JioDown: रिलायंस जियो की सर्विस ठप, देशभर में नेटवर्क आउटेज की समस्याएं, यूजर्स ने कंपनी को किया ट्रोल

आज आ सकता है बड़ा फैसला

राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे इस मानहानि मामले में आज की सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पक्षों के लोग कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि साक्ष्य के आधार पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है और इसका राजनीतिक परिदृश्य पर कितना असर पड़ता है।

Read more: Lucknow: विधायक निवास परिसर में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, बॉडी पर है चोट के निशान

Share This Article
Exit mobile version