Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेगूसराय में पैदल पदयात्रा कर जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश की।बिहार में प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पलायन रोको,नौकरी दो पदयात्रा की शुरुआत की।कन्हैया कुमार की अगुवाई में हुई इस यात्रा के दौरान देखा गया कि,राहुल गांधी केवल 1 किमी पैदल चले इस दौरान उन्होंने यात्रा के बीच लोगों से संवाद भी किया।राहुल गांधी की पलायन रोको,नौकरी दो पदयात्रा में युवाओं की भारी भीड़ देखी गई।
Read More: Bihar Unique Love Story: बिहार में प्रेमियों ने रचाई अनोखी शादी,सोशल मीडिया पर उठे सवाल
बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा
बेगूसराय में पदयात्रा के बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सभा में हिस्सा लेने पहुंचे जहां एक बार फिर से राहुल गांधी को संविधान हाथ में लेकर बीजेपी के ऊपर हमला बोलते देखा गया।संविधान सुरक्षा सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,बिहार में मैंने अपनी टीम को बता दिया है यहां गरीबों के लिए आपको काम करना है बिहार में गरीबों,दलितों को आपको आगे बढ़ाना है।आपको राजनीति में लाकर हम बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं।
एनडीए सरकार अंबानी-अडाणी को लेकर BJP पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा,बिहार में एनडीए की सरकार कुछ चुने हुए अरबपति उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।यहां अंबानी-अडाणी की राजनीति चल रही उसको हम हराने जा रहे हैं।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,चंपारण सत्याग्रह का आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति बिहार की धरती ने हमेशा न्याय के लिए आवाज उठाई है और अन्याय के खिलाफ ठोस कदम बढ़ाया है।आज वो इतिहास फिर से पुकार रहा है।राहुल गांधी ने आगे लिखा,संविधान पर हमलों के खिलाफ पक्षपात और भेदभाव के विरुद्ध,आर्थिक,सामाजिक समता और न्याय के लिए आइए एकजुट होकर आवाज उठाएं आज पटना में मेरे साथ जुड़ें,संविधान सम्मान सम्मेलन से।
संविधान को लेकर बीजेपी पर किया करारा प्रहार
हाथों में संविधान को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला और कहा कि,अगर आप संविधान को पकड़ते हैं तो सच्चाई की विचारधारा के साथ आप होते हैं लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है?नहीं है,क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके यह बात मैं कहता हूं भले किसी को बुरा लगे।राहुल गांधी ने कहा,लोग कहते हैं संविधान 1947 में लिखा गया लेकिन मैं कहता हूं कि,यह हजारों साल पुराना है इसमें अंबेडकर,नेहरु,गांधी और फुल जी की विचारधारा है संविधान हिंदुस्तान की सच्चाई का रक्षक है.
Read More: Chapra News: छपरा में 13 बीघे गेहूं की फसल में भीषण आग,किसानों में मची हाहाकार हुआ भारी नुकसान