Surat में BJP की जीत पर राहुल गांधी का वार बोले-“तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने ”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
rahul gandhi

Surat: देश में लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग चरणों में मतदान का दौर जारी है.19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं.2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होने हैं लेकिन उससे पहले ही बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है.गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.इस सीट पर 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में खामियां पाए जाने के बाद उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया.इसके बाद बाकी बचे 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को इस सीट पर निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया।

Read More: ‘मेरी बेटी से शादी कौन करेगा..मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा’ Guna पीड़िता की मां का छलका दर्द

सूरत में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस का वार

rahul gandhi tweet

सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,भाजपा सरकार अगर फिर से आती है तो देश में संविधान को समाप्त कर दिया जाएगा.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.राहुल गांधी ने लिखा है….तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है,जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधा को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है।राहुल गांधी ने कहा,मैं एक बार फिर कह रहा हूं…ये सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है,ये देश को बचाने का चुनाव है,संविधान की रक्षा का चुनाव है।

Read More: सूरत में निर्विरोध जीते BJP प्रत्याशी मुकेश दलाल,Congress ने दोबारा चुनाव कराने की उठाई मांग

2012 में डिंपल यादव भी जीती थी निर्विरोध

आपको बता दें कि,सूरत लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होना था लेकिन चुनाव से दो सप्ताह पहले ही इस लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है.हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल का कोई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है इससे पहले भी ऐसा होता आया है.मुकेश दलाल से पहले 2012 में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई थी.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने संसदीय सीट छोड़ दी थी इसके बाद कन्नौज सीट पर उनकी पत्नी डिंपल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई थी।

जयराम रमेश ने बताई पूरी क्रोनोलॉजी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा पर निशाना साधा और इस पैटर्न को लेकर पूरी क्रोनोलॉजी एक्स पर समझा डाली.जयराम रमेश ने कहा,लोकतंत्र खतरे में है आप क्रोनोलॉजी समझिए।सूरत जिला चुनाव अधिकारी ने सूरत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया है.इसका कारण तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के सत्यापन में खामी बताया गया है.

कुछ इसी तरह का कारण बताकर अधिकारियों ने सूरत से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला के नामांकन को खारिज कर दिया.कांग्रेस पार्टी बिना उम्मीदवार के रह गई है.बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.7 मई 2024 को मतदान से लगभग दो सप्ताह पहले ही 22 अप्रैल 2024 को सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार को “निर्विरोध” जिता दिया गया।

Read More: Agra-Lucknow expressway पर बड़ा सड़क हादसा,4 लोगों की मौत,कई घायल

Share This Article
Exit mobile version