5 राज्यों के रिजल्ट के बाद विदेश यात्रा पर जाएगे राहुल गांधी….

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 9 दिसंबर को विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है। वे इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे। वही 3 दिसंबर को 5 राज्यों के नतीजे आने वाले हैं। वही बता दे कि इंडोनेशिया में वे राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उनके वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना है। राहुल गांधी की यह यात्रा पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद हो रही है।

प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर सकते हैं राहुल गांधी…

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा इंडोनेशिया में वो राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना जताई गई है। यानी राहुल गांधी पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद तीन देशों का दौरा करेंगे। फिलहाल कांग्रेस सांसद तेलंगाना में चुनावी प्रचार में बिजी हैं। राज्य में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

विधानसभा चुनावों में व्‍यस्‍त रहे राहुल गांधी…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पांच राज्यों मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में व्‍यस्‍त रहे हैं और उन्‍होंने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। इसी दौरान राहुल गांधी ने अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर और पवित्र मंदिर केदारनाथ धाम की निजी तीर्थ यात्रा की थी। राहुल गांधी मई के अंतिम सप्‍ताह में अमेरिका गए थे जहां उन्‍होंने भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों से चर्चा की थी। इस दौरान उन्‍होंने भाषण भी दिया था जिससे काफी विवाद हुआ था।

Read more: आज के T20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बदले आपने प्लेयर…

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस…


दूसरी तरफ, राहुल गांधी मुसीबत में भी घिरते नजर आ रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए कथित तौर पर पनौती और जेबकरते जैसे शब्दों के प्रयोग पर भेजा गया है। वहीं सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया है। अदालत ने पांच साल पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण मामले में राहुल गांधी को तलब किया है। उन्हें 16 दिसंबर को अदालत ने तलब किया है।

Share This Article
Exit mobile version