लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे Rahul Gandhi, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ ऐलान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rahul Gandhi

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत 24 जून से हो गई है। सत्र के पहले और दूसरे दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को पद की शपथ दिलाई गई। इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष कौन होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सको लेकर गहमागहमी भी देखी गई इसके साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका भी फैसला मंगलवार को हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी के नाम पर मुहल लग गई है।कांग्रेस ने बताया लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे।

Read more: OM Birla फिर बने लोकसभा स्पीकर, PM मोदी और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर बताया है कि, राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। आपको बता दें कि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग उठी थी जहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों द्वारा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था जिसमें ये कहा गया था कि, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना जाना चाहिए लेकिन उस वक्त राहुल गांधी ने इस प्रस्ताव पर सोचने के लिए कुछ दिन का वक्त मांगा था।

Read more: Hardoi में चौंका देने वाला मामला, पोस्टमार्टम हाउस में मुर्दों के साथ होता था ये गंदा काम

लोकसभा अध्यक्ष के लिए भी हुआ चुनाव

गौरतलब है कि,बीते दो दिनों से लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रस्साकशी देखी जा रही थी। एनडीए की ओर से ओम बिरला (OM Birla) को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव विपक्ष के सामने रखा गया और कोशिश की गई कि, सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाए। लेकिन विपक्ष की लोकसभा उपाध्यक्ष को लेकर की गई मांग पर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी जिसके कारण लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव कराना पड़ा।

स्पीकर के चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और बीजेपी की ओर से मंगलवार को अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया गया क्योंकि सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य होगी। कांग्रेस की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के लिए मंगलवार को के.सुरेश ने नामांकन किया था और उन्होंने शाम को सभी सांसदों के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया था।

Read more: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान लगाया नारा ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा, मचा बवाल

सत्ता पक्ष और विपक्ष में नहीं बनी सहमति

लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव कराए जाने को लेकर विपक्ष का कहना है कि,वो लोकसभा अध्यक्ष पद पर सरकार का समर्थन करने को तैयार थे लेकिन उनकी मांग थी कि, लोकसभा में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष का हो.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी दी कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की थी जिसके बाद हमने सभी लोगों से बात की लेकिन हमारी शर्त है उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।

Read more: ई-स्टांपिंग नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी, इस तरह मिलेगा फायदा

कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर दिखाया भरोसा

गौरतलब है कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीट पर जीत दर्ज की लेकिन नियमानुसार एक सीट छोड़ने पर राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया।राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘18वीं लोकसभा में लोकसभा सही मायनों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी।

राहुल गांधी उनकी आवाज बन रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मुझे विश्वास है कि एक नेता जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक पूरे देश का दौरा किया है, वो लोगों विशेषकर हाशिए पर रहने वाले और गरीबों की आवाज उठाएंगे.कांग्रेस पार्टी न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के अपने शाश्वत सिद्धांतों को कायम रखते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।”

इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी में नहीं पहुंचे दोनों भाई | Sonakshi weds Zaheer | Bollywood Updates |
Share This Article
Exit mobile version