Rahul Gandhi Sambhal Visit: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में हुई हिंसा पर सियासत लगातार जारी है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज सुबह पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली से संभल दौरे पर निकले जहां उनके साथ आगे बढ़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम जुड़ता गया जिसके चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर भारी जम लग गया।राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए सुबह से ही गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही संभल जा रहे बाकी कांग्रेस नेताओं को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
संभल जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने रोका

संभल जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा,संभल में हुए दंगे में कई परिवार के लोग मारे गए हैं उनके दर्द,उनकी पीड़ा को समझने और उनके साथ समय बिताने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संभल जा रहे हैं उनके साथ बाकी पार्टी नेता भी हैं लेकिन उन्हे वहां जाने से रोका जा रहा है।जयराम रमेश ने कहा यह सरकार की तानाशाही है हम शांतिपूर्ण तरीके से वहां पीड़ितों से बातचीत के लिए जा रहे हैं राहुल गांधी मुख्य विपक्ष पार्टी और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वहां जा रहे उनका अधिकार बनता है वहां जाने का।
गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस के बीच हुई बहस

आपको बता दें कि,संभल दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी हैं इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की जिस पर यूपी पुलिस की ओर से राहुल गांधी को नोटिस दिया गया है।राहुल गांधी संभल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए संभल जा रहे हैं जहां संभल पहुंचने से पहले उनके काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया काफिले को रोकने के लिए बॉर्डर पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आगे बढ़ने को लेकर तीखी नोकझोंक भी देखी गई।
Read more:Lucknow University के छात्र बने बिन बुलाए बाराती…फ्री की दावत के लिए फायरिंग कर किया पथराव चलाए बम
सांसद पप्पू यादव भी समर्थन देने पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर
राहुल गांधी के संभल दौरे पर अपना समर्थन देने के लिए बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू याव भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं इससे पहले मंगलवार को संभल हिंसा के मुद्दे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में हिंसा के लिए संभल के डीएम,एसपी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बताया।

संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन सदन में समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था सपा सांसदों ने संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा यूपी में उपचुनाव को देखते हुए हिंसा की साजिश पहले से रची गई जो संभल आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता रहा वहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही और माहौल बिगाड़ने की साजिश में उपद्रव को अंजाम दिया गया।