Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी एक टैक्सी ड्राइवर के साथ सफर के दौरान ड्राइवरों की समस्याओं और उनके जीवन को लेकर बातचीत करते नजर आए।राहुल गांधी ने इससे पहले ट्रक ड्राइवर के साथ भी सफर किया था जिसमें उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के जीवन में आने वाली समस्याओं की ओर सरकार का रुख कराने की कोशिश की थी इसके बाद राहुल गांधी ने सड़क किनारे एक मोची से भी मुलाकात की थी और उसकी शॉप पर जाकर जूते की सिलाई करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था।
Read More:Mayawati की नई रणनीति! बसपा अब एक नई दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी में…
कैब ड्राइवर की समस्याओं से रुबरु हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऊबर कैब कार बुक कर 40 मिनट तक ड्राइवर के साथ सफर किया इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें राहुल गांधी ने कैब ड्राइवर से पूछा कि,कब से टैक्सी चला रहे हो,पूरे दिन में कितनी कमाई हो जाती है,कंपनी को कितना देना पड़ता है और कितनी बचत हो पाती है कुछ इस तरह के सवालों का जवाब जानने के बाद राहुल गांधी टैक्सी ड्राइवर सुनील उपाध्याय के परिवार के साथ लंच भी किया और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
एक्स पर वीडियो पोस्ट कर महंगाई की ओर खींचा ध्यान
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि,आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम- ये है भारत के gig workers की व्यथा!सुनील उपाध्याय जी के साथ एक ऊबर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के कैब ड्राइवर्स और डिलीवरी एजेंट्स जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया। ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है -न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार।इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी और इंडिया जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।
Read More:‘गरीबों को उजाड़ने का दुस्साहस करने वाले बख्शे न जाएं’ CM Yogi का अधिकारियों को निर्देश
10 जनपथ तक करीब 40 मिनट में तय किया सफर
कांग्रेस सांसद ने जिस टैक्सी में कैब ड्राइवर के साथ सफर किया वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं सुनील उपाध्याय दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं और परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं।सुनील ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बताया कि,टैक्सी ड्राइवरों की समस्याओं को कोई सुनना नहीं चाहता है रोड पर चलते समय भी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी का ध्यान नहीं।दरअसल,14 अगस्त को अकबर रोड से गुजरते हुए सुनील के पास बुकिंग के लिए कॉल आई तो फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया आपकी गाड़ी में राहुल गांधी सफर करेंगे लेकिन मुझे पहले तो इस पर भरोसा नहीं हुआ।
सुनील उपाध्याय ने बताया कि,लोकेशन में पहुंचते ही गाड़ी की चेकिंग होने लगी सुरक्षा अधिकारियों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उसका नाम पता पूछकर सारी जानकारी जुटाई इसके बाद राहुल गांधी ने बगल वाली सीट पर बैठकर 10 जनपथ तक करीब 40 मिनट साथ में सफर किया और कई सारी समस्याओं को जाना कैब ड्राइवर ने बताया सफर के किराए के रुप में राहुल गांधी ने 438 रुपये दिये।
Read More:Yuvraj Singh Biopic: बड़े पर्दे पर दिखेगी क्रिकेटर की जिंदगी,किस अभिनेता को मिलेगा युवराज का रोल?