Rahul Gandhi का पीएम मोदी पर निशाना बोले,”भाषण देकर नफरत फैलाना जानते हैं PM”

Mona Jha
By Mona Jha

Pratapgarh News:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज यूपी के प्रतापगढ़ पहुंचे जहां उनको देखने और उनसे मिलने वालों  की काफी ज्यादा भीड़ देखी गई.राहुल गांधी के साथ यात्रा में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी,अराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.बीते दिन ये यात्रा यूपी के प्रयागराज में थी जहां राहुल गांधी काफी देर तक रुके.प्रयागराज में रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी आज प्रतापगढ़ पहुंचे हैं।

Read More:Congress और SP की सीट शेयरिंग में फंसा पेंच,Akhilesh Yadav ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से बनाई दूरी

PM मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी

प्रतापगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.राहुल गांधी ने कहा कि,देश में 50 प्रतिशत ओबीसी और 15 प्रतिशत दलित रहते हैं,जबकि आदिवासियों की संख्या 8 प्रतिशत है.मोदी सरकार इन सभी लोगों का शोषण कर रही है.राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,पीएम मोदी जब पैदा हुए थे तब वो जनरल कैटेगरी में थे.साल 2000 में उनकी जाति को ओबीसी समुदाय में डाला गया लेकिन मीडिया में आपको कोई ये जानकारी नहीं देगा।

Read More:अफवाहों पर भड़की Mayawati,बोली,”अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा…”

आज केवल 90 लोग चला रहे देश की सरकार-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा,पीएम मोदी को बजट की कोई जानकारी नहीं है.आज केवल 90 लोग देश की सरकार चला रहे हैं.पीएम मोदी के पास बैठे लोग तय करते हैं कि,बजट का पैसा कहां जाएगा.राहुल गांधी ने कहा,पीएम मोदी को केवल भाषण देना आता है वो लोगों में नफरत फैलाना जानते हैं.उन्हें अंबानी और अडाणी ने वहां बैठाया है.राहुल गांधी ने अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,आज नहीं तो कल देश की 73 प्रतिशत जनता जाग जाएगी,मैं आपको आपका अधिकार दिलाकर ही रहूंगा।

Read More:एयरपोर्ट से लेकर IGP तक दिखेगी विभिन्न संस्कृति की झलक,GBS 4.O के लिए तैयार Lucknow

परीक्षा पेपर लीक का भी उठाया मुद्दा

वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने प्रयागराज में यात्रा के दौरान अपने संबोधन में पेपर लीक का मुद्दा उठाया और कहा कि,सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण हो रही इन घटनाओं से लाखों युवाओं का कैरियर तबाह हो रहा है.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट में लिखा है,वर्षों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है! इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है, जिससे करोड़ों की संख्या में युवाओं का सपना टूटा है।

Share This Article
Exit mobile version