Rahul Gandhi ने संसद में दिखाई भगवान शंकर की फोटो, ओम बिरला ने नियमों का दिया हवाला

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यानी 1 जुलाई को सदन में जोरदार भाषण दिया। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने “जय संविधान” के नारों के साथ की। राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर कहा कि उन्होंने और देशवासियों ने मिलकर इसकी रक्षा की है। उन्होंने भाजपा के नेताओं को संविधान की चर्चा करते देख खुशी जाहिर की।

Read more: Kanpur: कार ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर विवाद

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई, जिसे देखकर स्पीकर ओम बिरला ने नियमों का हवाला दिया। राहुल ने कहा कि पिछले 10 सालों में संविधान, भारत के विचार और लोगों पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा के विचार का विरोध किया, उन पर कार्रवाई की गई और आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला किया गया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों की आवाज उठाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि संविधान पर हमला किया गया है और लोगों को डराया और धमकाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी हमारे नेता जेलों में हैं और इस पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Read more: नए आपराधिक कानून लागू, UP में नए कानून के तहत दर्ज हुआ पहला मुकदमा

राहुल गांधी ने सत्ताधारी पार्टी पर लगाया आरोप

राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें भी सरकार और प्रधानमंत्री के आदेशों पर निशाना बनाया गया। उन पर 20 से ज्यादा केस किए गए, 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई और उनका घर छीन लिया गया। मीडिया ने भी उन पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि ईडी ने उनसे 55 घंटों तक पूछताछ की। उन्होंने एक अधिकारी के सवाल को याद करते हुए कहा, “आप पत्थर जैसे हो, आप हिलते क्यों नहीं।”

Read more:Anupriya Patel ने ओबीसी-एसटी आरक्षण पर उठाए सवाल, क्या सता रही कुर्मी वोट बैंक की चिंता?

भगवान शिव की शरण में है विपक्ष

राहुल गांधी ने कहा कि जब इस तरह के हमले होते हैं, तो किसी शरण की जरूरत होती है। उन्होंने बीजेपी-आरएसएस के नेताओं को बताया कि किस तरह से उन्होंने और पूरे विपक्ष ने भगवान शिव के आइडिया का इस्तेमाल किया, जिसने उन्हें हिम्मत दी कि वे सरकार से लड़ सकें। राहुल ने भगवान शिव की तस्वीर निकालकर दिखाई और कहा कि उन्होंने यहां शरण ली। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान “जय भोलेनाथ” के नारे लगाए।

Read more: NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा

शपथ ग्रहण में संविधान की किताब लेकर पहुंचे थे

इससे पहले भी राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में संविधान की किताब लेकर पहुंचे थे। उस समय पक्ष-विपक्ष के सांसदों में जमकर नारेबाजी हुई थी। राहुल गांधी ने अंग्रेजी में सांसद पद की शपथ ली और इस दौरान संविधान की प्रति भी दिखाई। शपथ लेने के उपरांत उन्होंने “जय हिंद, जय संविधान” का नारा लगाया।

KANPUR: छात्राओं ने युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मौके पर हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी ||
Share This Article
Exit mobile version