Rahul Gandhi ने कहा….”रेड की तैयारी कर रही,ED बाहें खोलकर करुंगा स्वागत”सोशल मीडिया पर किया छापेमारी का दावा

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi : लोकसभा का मानसून सत्र इस बार शुरु से ही काफी हंगामेदार रहा सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन के भीतर कई मुद्दों पर अब तक काफी तीखी बहस देखी गई है.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सत्र के पहले दिन से ही सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक दिख रहे हैं फिर चाहे वो पेपर लीक का मुद्दा हो या फिर जातिगत जनगणना और सरकार की अग्निवीर योजना इन सभी मुद्दों पर राहुल गांधी ने सदन में सरकार को जमकर घेरा।इस बीच राहुल गांधी ने दावा किया है कि,ईडी उनके खिलाफ रेड करने की योजना बना रही है ऐसा इसलिए क्योंकि उनको मेरा चक्रव्यूह वाला बयान पसंद नहीं आया है।

Read more : Indian Citizenship: भारतीय नागरिकता त्यागने वालों की संख्या में कमी,राज्यसभा में मंत्री ने बताए पिछले 5 साल के आंकड़े

बाहें खोलकर करुंगा ED का स्वागत-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है ईडी के अंदरुनी सूत्रों ने उन्हें बताया है कि,उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि,ईडी आए चाय और बिस्किट मेरी तरफ से मैं खुली बाहों से स्वागत करने को तैयार हूं।2

9 जुलाई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर अपना भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था…राहुल गांधी ने सदन में कहा कि,देश के किसान,मजदूर और युवा डरे हे हैं जिस तरह से अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा कर मारा गया उसी तरह से 6 लोगों ने ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें देश की जनता खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगी है।

Read more : Wayanad Landslides: वायनाड में भारी बारिश से तबाही,अब तक 308 की मौत, शैक्षणिक संस्थान बंद..

चक्रव्यूह के बाद ईडी की छापेमारी

राहुल गांधी ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को महाभारत के चक्रव्यूह से जोड़ते हुए ये भी कहा था,पीएम मोदी इसे अपने सीने से लगाए रखते हैं.21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था.राहुल गांधी के इस भाषण पर बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर ने भी कड़ा जवाब देते हुए कहा कि,कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं….राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,उन्होंने चक्रव्यूह का विषय उठाकर अच्छा किया क्योंकि इस देश ने कांग्रेस पार्टी के कई चक्रव्यहू देखे हैं।

Read more : BCCI: सरकार ने भेजी एक ऐसी चिट्ठी, BCCI को होगा जिससे करोड़ों का नुकसान..

BJP नेताओं ने दिया कड़ा जवाब

राहुल गांधी के इन आरोपों पर बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार किया भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा,अगर चोरी नहीं की है तो डरना क्यों है?केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा,मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि,राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं…

सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं।केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा,वो पहले से ही जमानत पर हैं अगर जमानत रद्द हो जाती है तो उन्हें वैसे भी गिरफ्तार किया जाएगा…अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा…अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो कुछ नहीं होगा।

Share This Article
Exit mobile version