Prayagraj में Rahul Gandhi का भव्य स्वागत, संविधान सम्मान समारोह में बोले -‘70% आबादी की अनदेखी हो रही है’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rahul Gandhi Prayagraj Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. करीब पांच बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे, इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह राहुल गांधी का स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के कन्वेंशन सेंटर तक, जहां वह संविधान सम्मान समारोह को संबोधित करने वाले थे, उनके स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़ पड़े. उन्होंने राहुल गांधी को बुके भेंट किए और “कांग्रेस जिंदाबाद” और “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाए. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था.

Read More: Kolkata में रेप और हत्या के मामले में CBI करेगी लाई डिटेक्टर टेस्ट,क्या गुत्थी को सुलझाने में मिलेगी मदद ?

“नीतियां आबादी के हिसाब से बननी चाहिए”

बताते चले कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संविधान सम्मान समारोह में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सच्चाई यह है कि जिसकी जितनी आबादी है, उसके हिसाब से नीतियां बननी चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जातीं, तो जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.” राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की 70% आबादी के लिए नीतियां नहीं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा पूंजीपतियों और 30% आबादी के लिए हैं, जबकि अधिकांश आबादी इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही है.” उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि संविधान कहता है कि सभी नागरिक एक समान हैं और उन्हें बराबर अधिकार मिलने चाहिए.

एएमए कन्वेंशन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था और अव्यवस्था

आपको बता दे कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेनली रोड, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था. अंदर जाने वाले सभी लोगों की कई स्तरों पर चेकिंग की जा रही थी. प्रतिभागियों के लिए अलग द्वार और मुख्य अतिथि एवं चुनिंदा नेताओं के लिए अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई थी. पूरे इलाके में कांग्रेस नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Read More: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद Shraddha Kapoor को मिली नई उपलब्धि,इंस्टाग्राम पर PM मोदी के बाद प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ा

अंदर जाने के दौरान काफी धक्कामुक्की हुई

कन्वेंशन सेंटर में संविधान से संबंधित पंफलेट भी लोगों के बीच बांटे गए. सुरक्षा के मद्देनजर अंदर जाने वालों के लिए विशेष पास जारी किए गए थे. हालांकि, अंदर जाने के दौरान काफी धक्कामुक्की हुई, जिसके कारण मेटल डिटेक्टर भी टूट गया. इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा और कन्वेंशन सेंटर की क्षमता से अधिक लोगों के घुस जाने के कारण कुछ लोग नीचे जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए. अव्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों और आयोजकों के बीच कहासुनी और नोकझोंक भी होती रही.

संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी का संदेश

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस दौरे और संबोधन का उद्देश्य संविधान की रक्षा और उसकी मूल भावना को बनाए रखने का संदेश देना था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश को संविधान के सिद्धांतों पर चलना चाहिए और हर नागरिक को उसके अधिकार मिलना चाहिए. उनके इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखने को मिली.

Read More: YouTube पर आया कमाल का फीचर, AI से यूजर्स का काम होगा आसान,ChatGPT को देगा कड़ी टक्कर

Share This Article
Exit mobile version