आखिरी चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी,Electoral Bond को बताया दुनिया का सबसे बड़ा ‘वसूली रैकेट’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लग चुका है. जिससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना आखिरी जनसभा करने कर्नाटक के कोलार जिले में पहुंचे. जहां उन्होने विपक्ष को कमजोर दिखाने के लिए उनपर जमकर निशाना साधा. कोलार में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, “जहां भी अडानी को पैसा चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिवार कितना गरीब है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे भूख से मर रहे हैं, अगर अडानी को वो जमीन चाहिए, तो नरेंद्र मोदी उन्हें वो जमीन दिलवा सकते हैं. वो हमारे किसानों की भंडारण सुविधा चाहते हैं, उन्हें वो भंडारण सुविधा मिलेगी.”

Read More:स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान,UPSC परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बनी IAS

इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेटहै

कोलार की जनसभा में राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी एक इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड पर सफाई दे रहे थे. PM मोदी कहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पारदर्शी स्कीम है, लेकिन, चंदा किसने-किसको दिया, ये बात छिपा दी. फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द कर डेटा सार्वजनिक करने को कहा तो पता चला कि अगर किसी कंपनी को ठेका मिला तो उसने कुछ दिन बाद ही BJP को करोड़ों का चंदा दिया. यदि किसी कंपनी पर जांच एजेंसी कार्रवाई करती है, तो वही कंपनी BJP को चंदा देती है और जांच बंद हो जाती है. सड़कों पर इसे ‘वसूली’ और ‘हफ्ताबाजी’ कहा जाता है, जो छोटे-मोटे गुंडे करते हैं. इसलिए इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा ‘वसूली रैकेट’ है.

Read More:Ahmedabad Vadodara एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर के पीछे घुसी कार,10 लोगों की मौत..

किसान पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं

कोलार की जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि, हिंदुस्तान के किसान पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं और सिर्फ न्याय मांग रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें फसल का सही दाम नहीं मिलता. अरबपतियों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ हो जाता है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं होता. PM फसल बीमा योजना में किसानों से पैसा लिया जाता है, लेकिन फसलों का नुकसान होने पर उन्हें बीमा का पैसा नहीं मिलता.

Read More:बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….

सरकार अन्याय फैलाने में माहिर है

जनसभा में राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दिल्ली में भाजपा सरकार अन्याय फैलाने में माहिर है. पीएम ने 22 लोगों को उतना पैसा दिया जितना मनरेगा को 24 साल तक चलाने के लिए जरूरी है. वही, जब यूपीए सत्ता में थी, तो हमने भारत के किसानों के लिए बैंक ऋण माफ कर दिया. अगर हम अगले 24 वर्षों तक किसानों के बैंक ऋण माफ करते रहेंगे, तब भी ये उतना पैसा नहीं होगा जितना मोदी ने 22 व्यापारियों को दिया है.

Read More:GT vs DC के बीच जोरदार टक्कर,यहां देखे किस टीम का पलड़ा भारी?

22 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों के बराबर पैसा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार की जनसभा में कहा कि, आज भारत में स्थिति ये है कि 22 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों के बराबर पैसा है. उनके पास असीमित धन और संसाधन हैं, और शेष भारत इसे देखता है. अडानी साहब जो चाहते हैं, नरेंद्र मोदी उन्हें सौंप देते हैं.

Read More:असम के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी, BJP उम्मीदवार के लिए जनता से मांगे वोट..

कहां हैं ओबीसी, दलित, आदिवासी, गरीब सामान्य जातियां और अल्पसंख्यक?

राहुल गांधी ने कोलार की जनसभा में केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, भारत सरकार के 90 सचिवों में से केवल 3 ओबीसी हैं. भारत के 90% लोगों को इस बारे में कोई अधिकार नहीं है कि बजट कैसे वितरित किया जाएगा. कहां हैं ओबीसी, दलित, आदिवासी, गरीब सामान्य जातियां और अल्पसंख्यक? जहां वे काम करते हैं? वे किसान और मजदूर हैं, और यदि वे भारत सरकार में काम करते हैं, तो वे एक अनुबंध के तहत काम करते हैं और उन्हें किसी भी समय बाहर निकाला जा सकता है!

Share This Article
Exit mobile version