Rahul Gandhi ने X पर ट्रेन का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है. वीडियो में कुछ लोग ट्रेन के एसी कोच में टॉयलेट के पास लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कोच के अंदर भी काफी भीड़ दिख रही है.

Read More: ‘आज सही मायनों में मेरी घर वापसी हुई’RJD में शामिल होने के बाद बोले महबूब अली,LGP का छोड़ा साथ

राहुल गांधी ने कैप्शन में क्या लिखा ?

बताते चले कि राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है. आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ एलीट ट्रेनों का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे. आम आदमी जमीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है. मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर अयोग्य साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा.’

किसने शूट किया वीडियो ?

दरअसल, राहुल गांधी ने जो वीडियो एक्स पर शेयर किया है उसे केरल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले एक लड़के ने शूट किया है. वीडियो के आखिरी में वह लड़का मलयाली में बताते हुए देखा जा सकता है कि यह दिल्ली से तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस तक जाने वाली केरल एक्सप्रेस का हाल है. वह बता रहा है कि ट्रेन के कोच में भारी भीड़ है और कुछ यात्री टॉयलेट में बैठकर सफर कर रहे हैं. भयंकर भीड़ होने की वजह से यात्री ट्रेन के फ्लोर पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं और एक दूसरे के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं. लड़का कह रहा है कि एसी कोच में जिनका टिकट है, वे भी अपनी सीट पर ठीक से नहीं बैठ पा रहे.

Read More: लड़की के मुंह में मिर्च..होंठो को Feviquick से किया था सील..अब आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर

Share This Article
Exit mobile version