सरकार आने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा Rahul Gandhi ने युवाओं से किया दावा

Mona Jha
By Mona Jha

Bharat Jodo Nyay Yatra:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार आने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है.राहुल गांधी ने आम चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ये बाते राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही.राहुल गांधी ने आगे बताया कि, सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम 90 प्रतिशत लोगों को 30 लाख रोजगार देना होगा.युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तहत 1 लाख रुपया दिया जाएगा।

Read More:जिला कांग्रेस कमेटी का चुनावी बांड मामले पर भारतीय स्टेट बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेस लाएगी कानून-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ये भी बताया कि,कांग्रेस सरकार पेपर लीक पर सख्ती से कार्रवाई करेगी.पेपर लीक के मामले रोकने के लिए  कांग्रेस पेपर लीक के खिलाफ एक कानून लाएगी.इसके अलावा सरकार केवल प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित करेगी कोई आउटसोर्सिंग नहीं होगी.राहुल ने कहा कि,हम छोटे व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं का समर्थन करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का एक स्टार्टअप फंड बनाएंगे,इस स्टार्टअप की पहुंच देश के हर जिले तक होगी।

Read More:लोकसभा चुनाव से पहले आज शाम Congress की अहम बैठक,उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन!

ओला-ऊबर ड्राइवर को दी जाएगी सामाजिक सुरक्षा-राहुल गांधी

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा,बहुत से युवा आज ओला-ऊबर और डिलिवरी ब्वॉय का काम करते हैं जिन्हें गीग वर्कर्स कहा जाता है.इनकी सुरक्षा के लिए हमने राजस्थान में कानून बनाया था,अब उस कानून को हम पूरे देश में लागू करने जा रहे हैं.जो ड्राइवर,सिक्योरिटी गार्ड,ओला-ऊबर,पिज्जा डिलिवरी का काम करते हैं,इनकी सुरक्षा हो,पेंशन हो इन्हें एक दिन में अचानक नौकरी से ना निकाला जाए इसके लिए भी हम सरकार में आने के बाद कानून बनाएंगे।

Read More:केंद्र-बंगाल के बीच जारी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार CBI को मिली शाहजहां शेख की कस्टडी

स्टार्टअप के लिए बनाया 5 करोड़ का फंड-राहुल गांधी

देश में बढ़ते स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी ने फंड देने का वादा युवाओं से किया है.उन्होंने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया,मेक इन इंडिया,स्टैंड अप इंडिया किया इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.ये सब कुछ देश के 2-3 अरबपति लेकर चले गए.युवाओं को ना स्टार्ट अप मिला ना मेक इन इंडिया.हमने स्टार्टअप के लिए  5 हजार करोड़ का फंड बनाया है,देश के हर शहर,हर जिले के लिए ये फंड होगा.देश के 40 साल से कम उम्र का हर युवा इसका फायदा उठा सकेंगे।

Share This Article
Exit mobile version