अर्जुन सरोज हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले Rahul Gandhi,पुलिस पर मास्टरमाइंड को बचाने का लगाया आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Raebareli Arjun Murder: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सिसनी भुवालपुर गांव में अर्जुन सरोज की हत्या के बाद मृतक के परिवार से मुलाकात की है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हत्या के मास्टरमाइंड को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनका कहना था कि मृतक के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा. उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से उचित कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.

Read More: UP Politics: अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य में तेज हुई जुबानी जंग,सपा प्रमुख को बताया गांधी परिवार का दरबारी

राहुल गांधी ने मृतक अर्जुन की मां से की बातचीत

राहुल गांधी ने मृतक अर्जुन की मां से की बातचीत

बताते चले कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मृतक अर्जुन की मां से बात की और उनकी ओर से बताई गई जानकारी के आधार पर कहा कि अर्जुन की नाई की दुकान पर छह से सात लोग आए थे और बाल कटाने के बाद पैसे नहीं दिए. इसके बाद भी वे बार-बार दुकान पर आते रहे और बिना भुगतान के बाल कटवाने लगे. जब अर्जुन के भाई ने उनसे पैसे देने की बात कही, तो इसके बाद अर्जुन की हत्या कर दी गई. राहुल गांधी ने इस घटना को समाज और परिवार के साथ अन्याय बताया और कहा कि परिवार को धमकाया गया है.

Read More: Jalaun: पैगंबर मोहम्मद साहब के चरित्र पर टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज के लोग आग बबूला, DM को सौंपा ज्ञापन

‘मास्टरमाइंड पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही’

'मास्टरमाइंड पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि हत्या के मास्टरमाइंड पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और रायबरेली के एसपी इस मामले में निष्क्रिय हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में नाराजगी का कारण यही है और इसलिए वे खुद इस मामले में हस्तक्षेप करने आए हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, वे इस मामले को नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान गांव में मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

Read More: Hardoi: मायके जाने से रोका, विवाद बढ़ने पर पति ने उठाया खौफनाक कदम…काटी पत्नी की नाक

अर्जुन सरोज की गोली मारकर हत्या

अर्जुन सरोज की गोली मारकर हत्या

आपको बता दे कि 11 अगस्त की रात को सिसनी भुवालपुर गांव में अर्जुन सरोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के परिवार, विभिन्न संगठनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में भी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपित विशाल सिंह अभी भी फरार है.

Read More: Delhi Bomb Threat: कई बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ALERT

Share This Article
Exit mobile version