LS अध्यक्ष पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप….सदन में खूब मचा हंगामा सत्ता पक्ष ने एक सुर में किया विरोध

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के तहत जैसे ही बोलना शुरु किया सदन में हंगामा स्टार्ट हो गया.राहुल गांधी ने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि,इनको घमंड हो गया था तभी जनता ने इन्हें सबक सिखाया.

राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेकर सदन में एक बयान ऐसा दिया जिससे हंगामा शुरु हो गया.राहुल गांधी ने कहा,जब मैं विपक्ष का नेता बना तो मुझे एक बात तो समझ आ गई कि अब मुझे मेरे विचार किनारे रखने होंगे और सारे विपक्ष की सुननी होगी।

Read more :गोलगप्पे खाना है बहुत पसंद? हो जाए सावधान, मिले कैंसर फैलाने वाले केमिकल…

राहुल गांधी के संबोधन पर सदन में हंगामा

राहुल गांधी ने ये सारी बातें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर इशारा करते हुए कही और कहा कि,आपको भी ऐसे ही काम करना चाहिए.राहुल गांधी ने आगे कहा कि,जब आप स्पीकर बने तो मैं और पीएम मोदी आपको कुर्सी तक छोड़ने गए लेकिन उस दौरान अलग ही दृश्य दिखा.जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आप सीधे होकर मिले लेकिन जैसे ही पीएम मोदी ने हाथ आगे किया आपने सिर झुकाया और फिर हाथ मिलाया।हालांकि राहुल गांधी के ऐसा बोलते ही सदन में हंगामा मच गया पूरा सत्ता पक्ष एक सुर में उनके इय बयान को विरोध करने के लिए खड़ा हो गया राहुल गांधी के ऊपर सदन में अमित शाह भड़क गए और इसको स्पीकर का अपमान बताया।

Read more :डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टर्स की इन सलाहों को अपनाकर स्वास्थ्य को रखे दुरुस्त

राहुल गांधी का लोकसभा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप

कांग्रेस सांसद की इस बात पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ों के सामने झुकने को अपना संस्कार बताया और कहा कि,प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं….मेरी संस्कृति और परंपराएं कहती हैं कि,व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में और इस सीट पर मुझे उन लोगों को प्रणाम करना चाहिए जो बड़े हैं और जो समान हैं.उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए यही मैंने सीखा है.

मैं इसे अपनी कुर्सी से कह सकता हूं कि….बड़ों को प्रणाम करना और जरूरत पड़ने पर उनके पैर छूना मेरी संस्कृति है.राहुल गांधी ने इसके बाद कहा…..वो अध्यक्ष की बात का सम्मान करते हैं लेकिन इस सदन में अध्यक्ष से बड़ा कोई नहीं है और सभी को उनके सामने झुकना चाहिए.मैं आपको प्रणाम करूंगा और पूरा विपक्ष भी ऐसा ही करेगा उन्होंने कहा कि,अध्यक्ष लोक सभा का संरक्षक तथा “अंतिम निर्णय” होता है।

Read more :यहां जानें की कब मनाई जाएगी हरियाली तीज और पूजा का शुभ महूरत..

भाजपा नेताओं ने जताई अपनी आपत्ति

लोकसभा में दिए राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विरोध जताते हुए कहा,राहुल गांधी पहली बार नेता प्रतिपक्ष बने हैं, उन्हें सम्मान से बात करनी चाहिए लेकिन वे क्या-क्या बोल गए….क्या किसी और धर्म की आस्था के बारे में वे सदन में इस तरह की हल्की बात कर सकते हैं?

Share This Article
Exit mobile version